पटना : बाहुबली विधायक अनंत सिंह के खिलाफ दर्ज केस की आईओ एएसपी लिपि सिंह ने आज मीडिया को स्पष्ट किया कि यूएपीए की धारा ‘उपर’ के निर्देश के बाद लगी है। उपर का अर्थ उनका किससे है, यह स्पष्ट नहीं हो सका।
इस संबंध में एक सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि जब किसी लाॅ—मेकर के खिलाफ प्राथमिकी होती है तो संबंधित विभाग के आला हुक्मरानों को जानकारी देना प्रोटोकॅाल में आता है। और फिर, जिस जगह से एके-47 तथा हैंड ग्रेनेड मिल रहा हो, उसकी जानकारी भला टाॅप के अफसर को कैसे नहीं होगी। जाहिर है, लिपि सिंह ने मार्गदर्शन जब मांगा होगा तो मामला अति संवेदनशील समझते हुए उन्हें प्रासंगिक धारा में मामला दर्ज करने का निर्देश दिया गया होगा। यह विभाग की परम्परा भी है और नियम भी।
बहरहाल, करीब 15 दिनों पूर्व संसद से संशोधित यूएपीए एक्ट के तहत संभवतः बिहार ही नहीं बल्कि देश का पहला मामला बाढ़ थाना में अनंत सिंह के खिलाफ दर्ज किया गया है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity