नयी दिल्ली : राजस्थान की कांग्रेस सरकार में मचे उथल—पुथल के बीच पूर्व सीएम और भाजपा नेता वसुंधरा राजे पर सीएम अशोक गहलोत की मदद का आरोप लगा है। इस सारे प्रकरण पर उनकी चुप्पी और उनके समर्थकों द्वारा सचिन पायलट की निंदा ने इसे और बल दिया है। इधर मामले में कुछ आडियो टेप वायरल होने के बाद राज्य सरकार ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत, कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा और संजय जैन के खिलाफ FIR दर्ज किया है।
राजस्थान में पिछले कुछ दिन से जारी सियासी घमासान में आज एक नया ट्विस्ट तब आया जब इसमें भाजपा की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पर अपरोक्ष रूप से कांग्रेस की मदद करने का आरोप लगा। राजस्थान और केंद्र में भाजपा का समर्थन कर रही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने वसुंधरा राजे पर कांग्रेस की गहलोत सरकार बचाने में मदद करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जहां बसुंधरा ने मामले में गहरी चुप्पी साध रखी है, वहीं उनके दो नजदीकी विधायक और समर्थक लगातार सचिन पायलट पर हमले कर रहे हैं। वसुंधरा खेमे ने जहां पायलट को एक जिम्मेदार नेता की तरह आचरण करने की सलाह दी वहीं, गहलोत पर उन्होंने कुछ नहीं कहा। यह पार्टी लाइन के सरासर विपरित आचरण है।
दूसरी तरफ राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने लेन—देन संबंधी कुछ ऑडियो टेप वायरल होने के बाद केंद्रीय मंत्री और दो कांग्रेस विधायकों पर राजद्रोह की धाराओं में एफआईआर दर्ज किया है। प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पार्टी के विधायकों- भंवरलाल और विश्वेंद्र सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ ऑडियो टेप सामने आए हैं, जिसमें भंवरलाल, संजय जैन और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत की आवाज़ है।