नयी दिल्ली/लखनऊ : यूपी की योगी सरकार पर तीखे वार करने का कोई मौका नहीं छोड़ने वाली कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज खुद अपने ही जाल में फंस गईं। किसानों के मुद्दे को लेकर प्रियंका की ऐसी किरकिरी हुई कि उन्हें झेंपते हुए अपनी ही ट्वीट डिलीट करनी पड़ी। मामला तब सुर्खियों में आया जब उनके द्वारा पुलिस की पिटाई से मरणासन्न बताया गया किसान सरपट मीडिया के सामने दौड़ने और मुस्कुराने लगा।
योगी सरकार को बदनाम करने की साजिश
मामला उन्नाव की ट्रांसगंगा सिटी में बवाल के दौरान का है। वहां राजनीति करने गईं प्रियंका गांधी वाड्रा ने जमीन पर पड़े एक युवक का वीडियो दिखाते हुए योगी सरकार पर जमकर लानतें भेजीं। इस क्रम में उन्होंने योगी सरकार को जालिम, अत्याचारी और न जाने क्या—क्या कहा। लेकिन अगले ही क्षण उसी व्यक्ति का एक और वीडियो सामने आया जिसमें वही कथित ‘मरणासन्न किसान’ दौड़ता—भागता और मुस्कुराता नजर आया। इसबीच उस कथित ‘मरणासन्न किसान’ का औंधे मुंह लेटा वीडियो संलग्न कर प्रियंका ने धड़ाधड़ कई ट्वीट कर डाले। लेकिन हकीकत सामने आने के थोड़ी देर बाद ही प्रियंका को अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा।
प्रियंका गांधी की कैसे खुली पोल
विदित हो कि ट्रांसगंगा सिटी की जमीन पर सरकार की टीम जब कब्जा लेने पहुंची तो वहां किसानों ने बवाल कर दिया। अभी यूपी की राजनीति में खास दिलचस्पी ले रही प्रियंका भी वहां पहुंची और उन्होंने एक वीडियो को सरकार पर हमले का आधार बना लिया। इस वीडियो में एक युवक जमीन पर पड़ा हुआ था और पुलिस आंदोलनकारियों को खदेड़ रही थी। प्रियंका ने ट्वीट किया कि ‘उप्र के मुख्यमंत्री अभी गोरखपुर में किसानों पर बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं। उनकी पुलिस का हाल देखिए। उन्नाव में किसान लाठियां खाकर अधमरा पड़ा है। उसको और मारा जा रहा है। शर्म से आंखें झुक जानी चाहिए। जो आपके लिए अन्न उगाते हैं, उनके साथ ऐसी निर्दयता?’
यूपी सरकार ने कैसे दिया जवाब
कतिपय समाचार चैनलों एवं सोशल मीडिया पर जमीन पर पड़े अधमरे युवक की पिटाई की घटना का सही वीडियो @Uppolice @dgpup @adgzonelucknow @bstvlive @News18UP @ZEEUPUK @aajtak @samachar_plus @Knewsindia @CMOfficeUP pic.twitter.com/c8pN9I6iiu
— UNNAO POLICE (@unnaopolice) November 19, 2019
प्रियंका के इस वीडियो वाले ट्वीट के जवाब मेें उन्नाव पुलिस ने भी एक वीडियो जारी किया जिसमें कहा गया कि कतिपय समाचार चैनलों एवं सोशल मीडिया पर जमीन पर पड़े अधमरे युवक की पिटाई की घटना का सही वीडियो देखें। चीजे खुद—ब—खुद क्लियर हो जायेंगी। इस ट्वीट के कुछ देर बाद ही दूसरा वीडियो भी वायरल हो गया। उसमें दिख रहा है कि युवक पुलिस की लाठियों से बचने के लिए जमीन पर पड़ा था और मौका मिलते ही उठकर दौड़ लगा दी। यह देख थोड़ी देर में ही कांग्रेस महासचिव को अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा।
Comments are closed.