नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश के कई विश्वविद्यालयों और अन्य जगहों पर हो रहे प्रदर्शन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने झारखण्ड विधानसभा चुनाव 2019 के चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कांग्रेस और उसके साथियों को चुनौती देते हुए कहा कि “मैं कांग्रेस और उसके सहयोगियों को चुनौती देता हूं कि अगर उनमें हिम्मत है, तो उन्हें खुलेआम ऐलान करना चाहिए कि वे हर पाकिस्तानी नागरिक को भारतीय नागरिकता देंगे, और वे जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख में अनुच्छेद 370 बहाल करेंगे। साथ ही पीएम मोदी ने कहा, “नागरिकता संशोधन कानून किसी भारतीय का कोई अधिकार नहीं छीनता है, कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है। कांग्रेस देश के युवाओं को बर्बाद करने का ये खेल खेलना बंद कर दे।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कांग्रेस और उसके जैसे दलों ने देश के मुसलमानों को डराने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। मैं देश के प्रत्येक नागरिक चाहे हिंदू हो या मुस्लिम उनको ये कहना चाहता हूं कि इस कानून से किसी भी भारतीय नागरिक की नागरिकता पर कोई असर नहीं होगा।