Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना

जिओ का दिवाली धमाका ‘ऑल इन वन’ प्लान    

पटना : इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज (आईयूसी) से राहत देते हुए रिलायंस जियो ने सोमवार को एक नया ‘ऑल इन वन’ प्लान लॉन्च किया है। कंपनी इस प्लान को वर्तमान के प्लान से 20 से 50 प्रतिशत तक सस्ता होने का दावा कर रही है। यह प्लान कुछ ही दिनों के बाद आया है जब कंपनी ने नॉन जिओ नेटवर्क पर कॉल करने के लिए चार्ज वसूलना शुरू किया।

कंपनी का नया प्लान 222, 333, 444 और 555 तीन रेंज में पेश किया है इन प्लान में उपभोगता को पहले की तरह ही जिओ से जिओ कॉल करने का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा और नॉन जिओ नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 1,000 आईयूसी मिनट मुफ्त दिया जाएगा। इन प्लान के तहत उपभोगता को प्रति दिन 2 जीबी डाटा और 1,000 मिनट आईयूसी यानी नॉन जिओ नेटवर्क पर कॉल करने के लिए दिया है, जिससे उपभोगता को नॉन जिओ नेटवर्क पर कॉल करने का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। 222 वाले प्लान में उपभोगता 1,000 आईयूसी मिनट का उपयोग लगभग एक महिने तक किया जा सकता है, वही 333 में आईयूसी मिनट 56 दिनों तक किया जा सकता है और 444 वाले प्लान में 1,000 आईयूसी मिनट 84 दिनों तक चलेगा।

कंपनी के 555 रुपए वाले प्लान में उपभोगता को 2 जीबी डाटा प्रतिदिन मिलेगा जिओ से जिओ कॉल मुफ्त रहेगा इस प्लान में खास बात यह है की इस प्लान में 3,000 हजार आईयूसी मिनट दिए गए है और इसको 84 दिनों तक यूज किया जा सकता है।