Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट

क्या है ‘चेहरा पाहचानो, ईनाम पाओ’ का साईबर फंदा? चार अरेस्ट

नवादा : नवादा के शाहपुर ओपी की पुलिस ने बरहीबिगहा गांव में छापामारी कर साईबर क्राइम में संलग्न चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस क्रम में एक अपराधी फरार होने में सफल रहा। इस बाबत प्राथमिकी दर्ज कर सभी को जेल भेजा गया है।

साईबर क्राइम में संलग्न चार गिरफ्तार

पकरीबरांवा एसडीपीओ प्रकाश सिंह ने बताया कि ओपी प्रभारी विजय कुमार को उक्त गांव के युवकों द्वारा ‘चेहरा पहचानो, ईनाम पाओ’ के नाम पर लोगों के बैंक खातों से रूपये उङाने का धंधा किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में की गयी छापामारी में एक स्थान से पांच युवकों को दबोचा गया। पुलिस को देख एक युवक फरार होने में सफल रहा जबकि चार को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से एक लैपटॉप, 8 मोबाइल के साथ सीएसपी बैंक का पासबुक बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान विक्की कुमार, प्रेम राज मालाकार, रवीन्द्र कुमार व रवीन्द्र मालाकार के रूप में की गयी है। जबकि नितीन कुमार फरार हो गया। इस बाबत पांचों अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी है।