Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

क्या है भारत के प्रधानमंत्री का नया नाम?

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत तमाम भाजपा नेताओं ने ट्विटर पर अपना नाम बदल लिया है। प्रधानमंत्री ने अब अपना नाम ‘चौकीदार नरेंद्र मोदी’ कर लिया है। प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, रेल मंत्री पीयूष गोयल, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा समेत तमाम भाजपा नेताओं और मुख्यमंत्रियों ने अपने नाम के आगे चौकीदार लगा लिया है। इन सभी नेताओं ने आज सुबह—सुबह ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी। सभी ने—मैं भी चौकीदार और चौकीदार फिर से, हैशटैग के साथ पोस्ट किया।

‘मैं भी चौकीदार’ मुहिम ने जोर पकड़ा

मालूम हो कि अभी दो दिन पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मैं भी चौकीदार’ मुहिम की शुरुआत की थी। इसमें केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना, भ्रष्टाचार पर लगाम, हाईवे निर्माण और देश की सुरक्षा मजबूत करने का जिक्र किया था। ट्विटर पर जारी ‘मैं भी चौकीदार’ मुहिम में लोगों से 31 मार्च की शाम 6 बजे प्रधानमंत्री से जुड़ने की अपील की गई है। मोदी ने कहा था कि जो भी व्यक्ति भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहा है, वह चौकीदार है। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद सिंह रावत, प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी, संबित पात्रा, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, यशवंत सिंह के पुत्र जयंत सिन्हा और मीनाक्षी लेखी भी इसमें शामिल हुई हैं।