क्या है अनंत सिंह का आईएसआई कनेक्शन? सेना भी जांच में जुटी!

0

पटना : मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह का पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से कनेक्शन सामने आया है। अनंत सिंह के आवास पर बीती रात छापेमारी में उनके घर से मिले विधयक के मोबाइल में पुलिस को एक ऐसा नंबर मिला है जो उनके आईएसआई से कनेक्शन की पुष्टि करता है। यह नंबर आईएसआई के एजेंट परवेज चांद का है। अनंत के लदमा स्थित घर से हैंड ग्रेनेड और अन्य अत्याधुनिक हथियारों की बरामदगी के बाद सेना को भी एनआईए और एटीएस के साथ जांच में शामिल किया गया है।

बाढ़, पंडारक, मोकामा में मौजूद है जखीरा

सेना अपने गायब हुए हैंड ग्रेनेड, रॉकेट लांचर और अन्य अत्याधुनिक हथियारों के सिलसिले में भी अनंत सिंह की भूमिका जांच रही है। सुरक्षा एजेंसियों को यह सूचना मिली है कि मोकामा, बाढ़, पंडारक, लखीसराय, मुंगेर सहित अन्य इलाकों में एक शख्स के पास चार एके 56, दो एके 47 और नौ 306 राइफल हैं। वहीं एक अन्य व्यक्ति के पास दो एके 56, चार एके 47 और सात इंगलिश रायफल होने की जानकारी मिली है। लिहाजा सेना, एनआईए, एटीएस और पुलिस की टीम तथा सुरक्षा एजेंसियां इसकी गंभीरता से जांचकर आगे की कार्रवाई में जुटी हैं। जांच एजेंसियों को शक है कि यह सब राष्ट्रविरोधी किसी गहरी साजिश और हथियार तस्करी नेटवर्क का हिस्सा है जो बाहुबली अनंत सिंह से सीधा जुड़ा है।

swatva

अनंत सिंह पर कसा पुलिस का शिकंजा

इधर अनंत सिंह के घर से बरामद एके 47 की जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि इस हथियार का भरपूर इस्तेमाल हुआ है। बैलेस्टिक जांच में इस बात के सबूत मिले हैं कि बरामद एके 47 से काफी गोलियां दागी गई हैं। इसका बैरल काफी रगड़ खाया हुआ है। बहरहाल, बाढ़ के लदमा स्थित विधायक के पैतृक आवास से एके 47 और हैंड ग्रेनेड मिलने के बाद पुलिस ने बाहुबली विधायक अनंत सिंह पर शिकंजा कस दिया है। फिलहाल वे अपने पटना स्थित सरकारी आवास से फरार हो गए हैं। पुलिस ने उनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन लांच कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here