क्या ऐश्वर्या की चचेरी बहन करिश्मा को राजद में लाने से धुल जाऐंगे पाप?

0

पटना : राजद ने आगामी विधानसभा चुनाव में लालू की बहू ऐश्वर्या की काट के तौर पर ऐश्वर्या की ही चचेरी बहन करिश्मा को पार्टी में शामिल कर लिया। करिश्मा लालू के समधी और ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय के बड़े भाई विधान चंद्र राय की बेटी हैं और पेशे से डॉक्टर हैं। करिश्मा को राजद में शामिल कराने का दांव दरअसल तेजस्वी यादव ने चला। माना जा रहा है कि आगामी चुनाव में ऐश्वर्या के ‘यादव जनमानस’ से न्याय मांगने की आशंका को देखते हुए राजद डरा हुआ था। अपने इसी डर को काबू करने के लिए तेजस्वी ने यह दांव चला है।

ऐश्वर्या की परेशानियों पर महत्वाकांक्षा पूरी करने की कोशिश

जानकारी के अनुसार करिश्मा राय उम्र में लालू की बहू ऐश्वर्या से बड़ी हैं और शादीशुदा हैं। उनके पिता और चंद्रिका राय एकदूसरे से अलग—अलग हैं। जहां राजद करिश्मा को चंद्रिका राय परिवार का ही मेंबर करार दे रहा है, वहीं चंद्रिका राय करिश्मा को अपने गोतिया के परिवार का बता रहे हैं, जो उनकी बेटी की तकलीफों के ऊपर अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा पूरी करना चाहती है। यही कारण है कि चंद्रिका राय परिवार ने सूत्रों के हवाले से यह बयान दिया है कि राज्य का यादव जनमानस सब जानता है। करिश्मा को राजद में शामिल कर लेने से लालू परिवार के ऐश्वर्या के प्रति किये पाप धुल नहीं जायेंगे। जनता सबका आगामी चुनाव में हिसाब लेगी।

swatva

तेेजप्रताप भड़के, यादव जनमानस करेगा न्याय : भाजपा

उधर तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप यादव भी करिश्मा को राजद में शामिल किये जाने से भड़क उठे हैं। तेजप्रताप ने कहा कि हमें उस परिवार के किसी भी सदस्य पर तनिक भी भरोसा नहीं, जिसने हमारी जिंदगी खराब की है। लेकिन तेजप्रताप के इस रिएक्शन और तेजस्वी के इस ताजा दांव पर सत्तारूढ़ जदयू और भाजपा ने जमकर चुटकी ली। जहां भाजपा प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद ने कहा कि करिश्मा राय हमारे समाज की पढ़ी-लिखी बेटी हैं। लोकतंत्र में राजनीति करने के लिए हर कोई स्वतंत्र है। लेकिन उनके राजद में शामिल होने से लालू की बहू ऐश्वर्या राय पर हुए जुल्म-अपमान के दोष से लालू परिवार मुक्त नहीं हो जाएगा।

जदयू ने ली चुटकी, जनता सब जानती है

करिश्मा को राजद में शामिल करा कर लालू परिवार यादव जनमानस को ठगने की कोशिश कर रहा है। लेकिन जनता सब जानती है। ऐश्वर्या का अपमान यादव समाज और बिहार-देश की बेटी का अपमान है। ऐसे में लालू परिवार को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए। वहीं जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने अपने सोशल मीडिया के ट्वीटर अकाउंट पर एक ट्वीट में तेजप्रताप को इंगित करते हुए लिखा …आप तो किसी से डरते नहीं। फिर पहेली क्यों बुझा रहे हैं। क्या ये समझा जाए आप अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के फैसले से खुश नहीं हैं। वैसे परिवार के मामलों पर बोलने के खिलाफ हूं।

बता दें कि तेजप्रताप और उनकी पत्नी एश्वर्या के बीच तलाक का केस चल रहा है। जिसे लेकर चंद्रिका राय और लालू परिवार के बीच काफी तनातनी चल रही है। कभी राजद के एक कर्मठ नेता मान जाने वाले चंद्रिका राय ने राजद से किनारा कर उसके खिलाफ जंग छेड़ रखा है। ऐसे में करिश्मा राय का राजद में शामिल होना एक बड़ी बात है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here