कुशवाहा समाज के नेताओं से नीतीश ने की चुनावी रणनीति पर चर्चा

0

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कुशवाहा समाज के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। बैठक एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर चल रही है। बैठक में 2019 में होने वाले लोकसभा और 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों समेत कई मुद्दों पर चर्चा हो रही है। बैठक शाम साढ़े 4 बजे तक चलेगी।
कुशवाहा समाज की नाराजगी दूर करने की कवायद
मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड को लेकर पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के इस्तीफे के बाद कुशवाहा समाज जनता दल यू से नाराज चल रहा है। साथ ही रालोसपा नेता उपेंद्र कुशवाहा के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बयानबाजी के चलते कई कुशवाहा नेता नाराज हैं।
बैठक को लेकर मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने बताया कि कार्यकर्ताओं से चुनावी रणनीति पर चर्चा की जाएगी। पार्टी समय—समय पर समाज के लोगों के साथ बैठक करती रहती है। बैठक में नेताओं और कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारी दी जाएगी। साथ ही पार्टी को सशक्त करने समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी। कृष्णनंदन वर्मा ने कहा कि कुशवाहा समाज जदयू के प्रति समर्पित रहा है और पार्टी को सत्ता तक पहुंचाने में इनका काफी योगदान रहा है। बैठक में कार्यकर्ताओं से इस बात पर भी चर्चा होगी कि वे बिहार सरकार की योजनाओं को कैसे जन-जन तक पहुंचाएं।

(शशि शेखर)

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here