Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट

कुशवाहा का केंद्रीय मंत्रीपद से इस्तीफा, एनडीए छोड़ने का ऐलान शीघ्र

पटना : तीन महीने की कशमकश के बाद केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री और रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। वे आज सोमवार को दिल्ली में होने वाली एनडीए की बैठक में शामिल नहीं होंगे। वे किसी भी वक्त एनडीए को छोड़ने की घोषणा कर सकते हैं। रालोसपा नेता नागमणि ने कहा कि पार्टी ने पूरी तरह से पार्टी के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा को निर्णय लेने के लिए अधिकृत कर दिया है।
उधर कुशवाहा से असहमत रालोसपा नेता और नीतीश कुमार के समर्थक ललन पासवान ने तंज कसते हुए कहा कि 90 दिनों से सुन रहे हैं कि वो फैसला ले रहे हैं। अब उन्होंने 90 दिनों के बाद फैसला लिया है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। एनडीए के नये घटक जदयू ने भी आज की एनडीए की बैठक से दूरी बनाई है। यह एनडीए की चिंता का विषय हो सकता है।
मालूम हो कि रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा सोमवार को दिल्ली में होने वाली एनडीए की बैठक में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया था। उन्होंने अब एनडीए छोड़ने का मन बना लिया है और इसी कारण उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा देने और एनडीए की इस अति महत्वपूर्ण बैठक का हिस्सा नहीं बनने की घोषणा की है।