Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

कुशवाहा को RCPके बिहार आने की जानकारी नहीं, कहा : गुटबाजी करने वाले का होगा नुकसान

पटना : जदयू के अंदर उठे सियासी कलह की गांठ अब धीरे धीरे खुलने लगी है। पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को लेकर पार्टी के संसदीय दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है।

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि उन्हें आरसीपी सिंह के पटना आने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। पार्टी दफ्तर से भी मुझे इसके बाद से कोई सूचना नहीं दी गई। ना मेरे पास कोई पत्र आया और ना ही कोई और जानकारी।ऐसे में मुझे क्या मालूम होगा कि उनका स्वागत समारोह है। इसलिए मैं उनके स्वागत समारोह में कैसे शामिल हो सकता हूं। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुझे जहानाबाद जाना है। मेरा कार्यक्रम पहले से तय था।

इसके साथ ही कुशवाहा ने कहा है कि आरसीपी सिंह के बैनर से ललन सिंह की तस्वीर को गायब करना बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। पार्टी में ललन सिंह की जो भूमिका है,उसे सबको मालूम होना चाहिए। वहीं, उपेंद्र कुशवाहा ने एक कदम आगे बढ़ते हुए कहा है कि पार्टी में जो लोग गुटबाजी कर रहे हैं उन्हें नुकसान होगा।

मालूम हो कि इससे पहले भी आरसीपी सिंह के स्वागत में लगे पोस्टर में से नेताओं ने उपेंद्र कुशवाहा का बायकाट कर रखा है। पोस्टर से भी उनकी तस्वीर गायब है और इस पूरे प्रकरण पर नीतीश कुमार ने चुप्पी साध रखी है।