नीतीश को गच्चा देने की फिराक में कुशवाहा! BJP नेताओं से मिले

0

नयी दिल्ली/पटना : जदयू संसदीय बोर्ड अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का नीतीश कुमार से मन भर गया है। नीतीश कुमार अपने लव कुश समीकरण को मजबूत करने के लिए उन्हें अपनी पार्टी में लेकर आए थे। लेकिन महागठबंधन सरकार में कुशवाहा को नीतीश ने मंत्री नहीं बनया। इससे कुशवाहा का धैर्य जवाब दे गया और दिल्ली में बीजेपी नेताओं पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल, पूर्व विधायक संजय टाइगर और बीजेपी नेता योगेंद्र पासवान से मिले और संकेत दिया कि वे जल्द NDA की गाड़ी में सवार होने वाले हैं।

बिहार भाजपा अध्यक्ष का खुला आफर

इधर बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी कुशवाहा को खुला आफर देते हुए कहा कि
नीतीश कुमार लालू फैमिली की गुलामी में लगे हैं। इसलिए उनकी पार्टी जदयू के दूसरे नेता भी लालू फैमिली की गुलामी करें, यह जरूरी तो नहीं। नीतीश द्वारा एनडीए छोड़ महागठबंधन में जाने से नाराज नेताओं का बीजेपी और एनडीए में स्वागत है। साफ है कि जायसवाल का इशारा कुशवाहा और उन जैसे जदयू नेताओं की तरफ है ​जो नीतीश के महागठबंधन में जाने से असहज हैं।

swatva

भाजपा के दो पूर्व विधायकों से मुलाकात

अभी जेडीयू संसदीय बोर्ड अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती हैं। कहा जाता है कि बीजेपी के नेता वहां उनका हालचाल लेने गए थे। अब बीजेपी नेताओं की कुशवाहा से इसी मुलाकात ने बिहार की सियासत को गरमा दिया है। कुशवाहा जेडीयू में अपनी अनदेखी से नाराज चल रहे हैं। हाल में उनके डिप्टी सीएम बनाए जाने की बात चली थी। लेकिन इसपर भी नीतीश कुमार ने ना कह दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here