Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

कुशवाहा को नहीं मिला पार्टी का साथ, मंत्री ने कहा – प्रवक्ता देते हैं आधिकारिक बयान

पटना : जदयू के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने दिल्ली में कहा कि एनडीए का 2024 और 2025 में का क्या होगा?, इसकी कोई गारंटी नहीं दे सकता है। जिसके बाद इसको लेकर एनडीए में विवाद शुरू हो गया। अब कुशवाहा के इस बयान पर पार्टी के अंदर ही समर्थन नहीं मिल रहा है।

दरअसल, उपेंद्र कुशवाहा के इस बयान को लेकर जदयू कोटे के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि राजनीतिक संभावनाओं का खेल है। बिहार में गठबंधन है और गठबंधन धर्म का पालन भी हो रहा है, ठीक से काम भी चल रहा है। एनडीए में सब कुछ ठीक-ठाक भी है। उन्होने कहा कि उनका बयान व्यक्तिगत होगा, पार्टी की तरफ से ये आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

उन्होंने कहा कि कोई निजी बयान आप को देते हैं तो उनका व्यक्तिगत ज्ञान होता है। उस बयान का कोई महत्व नहीं है। पार्टी का बयान अलग होता है। पार्टी का कोई भी अधिकृत बयान पार्टी के प्रवक्ता देंगे या फिर पार्टी के हमारे नेता, दूसरा कोई भी बोलता है, वह उसका व्यक्तिगत बयान ही होगा। गठबंधन में सब कुछ ठीक है, कहीं से कोई परेशानी नहीं है। सरकार बेहतर ढंग से चल रही है।’

गौरतलब है कि, जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आगामी लोकसभा और बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी से गठबंधन को लेकर कहा था कि 2024 में लोकसभा और 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा से आगे गठबंधन रहेगा या नहीं रहेगा, इसकी कोई गारंटी नहीं दी जा सकती है। यह भविष्य की बात है और भविष्य में क्या होगा इसकी कोई गारंटी नहीं है। हालांकि उपेंद्र कुशवाहा इस बात को भी कहे थे कि फिलहाल गठबंधन ठीक है लेकिन, आगे के भविष्य की कोई गारंटी हम लोग नहीं दे सकते हैं।