‘कुर्मी’ जाति ने मांगा ST आरक्षण का दर्जा, बंगाल-झारखंड में ट्रेनें रोकी
रांची/नई दिल्ली: कुर्मी जाति समुदाय के लोगों ने नौकरियों में एसटी के दर्जे वाले आरक्षण की मांग को लेकर बंगाल, झारखंड के कई हिस्सों में रेल परिचालन अवरुद्ध कर दिया। ये लोग अपनी जाति के लिए अनुसूचित जनजाति दर्जा और कुरमाली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग कर रहे हैं।
बंगाल, झारखंड और ओडिसा से खबर है कि इल राज्यों में ट्रेन सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई है। कई स्थानों पर रेल पटरियों पर धरना प्रदर्शन की खबरें हैं। रेलवे को इस कारण कुछ ट्रेनों को रद जबकि अनेक रेलगाड़ियों का रूट डायवर्ट करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार आद्रा मंडल, खड़गपुर मंडल और चक्रधरपुर मंडल से जाने वाली ट्रेनों पर इस अवरोध के कारण काफी प्रभाव पड़ा है। कुल 18 ट्रेनों को रद करने और 13 को डायवर्ट करने की सूचना है। दानापुर और टाटानगर के बीच चलने वाली दानापुर एक्सप्रेस को भी टर्मिनेट किये जाने की जानकारी मिली है। डायवर्ट ट्रेनों में राजेंद्रनगर-दुर्ग एक्सप्रेस भी शामिल है।