कुंभ मेला में पीपीएम हास्पीटल का मंत्री चौबे ने किया उद्घाटन

0

पटना : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे ने कुभ मेले में पीपीएम हास्पीटल का उद्घाटन किया। मौके पर उन्होंने कहा कि कुंभ पर्व विश्व का सबसे बड़ा सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन है। त्रिवेणी के संगम पर लगे इस कुंभ की अपनी दिव्यता और पवित्रता है। इस मौके पर स्वास्थ्य कार्य के लिए हास्पीटल का उद्घाटन करना अत्यंत हर्ष का विषय है। इससे बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं सहित साधु संतों सन्यासियों को लाभ मिलेगा।
श्री चौबे रविवार को परम पूज्य अनंत श्री विभूषित यज्ञ सम्राट महामंडलेश्वर स्वामी प्रखर जी महाराज के सानिध्य में कुंभ प्रयागराज में संचालित पीपीएम हास्पीटल का शुभारंभ कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही पुनीत और नेक कार्य है। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्री चौबे ने भारत सरकार की स्वास्थ्य नीति से सभी को अवगत कराया। आयुष्मान भारत जो विश्व में सबसे बड़ी स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनोखी योजना है। इस हास्पीटल में 90 तरह की दवाइयां तथा इनडोर और आउटडोर की सुविधा है। एमबीबीएस डॉक्टरों द्वारा कुंभ में सेवा दी जा रही है। यह हास्पीटल महामंडलेश्वर स्वामी प्रखर जी महाराज द्वारा संचालित है। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री चौबे ने इसके साथ ही एक्यूप्रेशर शोध प्रशिक्षण उपचार संस्थान का निरीक्षण किया और रोगियों से बातचीत की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here