प्रयागराज/पटना : कुंभ नगरी प्रयागराज में बीती देर रात बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन की टेंट में आग लग गयी। इस हादसे में वह बाल-बाल बचे। मौके पर मौजूद बिहार सरकार के सुरक्षा अधिकारियों ने तुरंत श्री टंडन को टेंट से बाहर निकाला और उन्हें सर्किट हाउस पहुंचाया। आग से राज्यपाल की कुछ जरूरत की वस्तुएं खाक हो गईं जिनमें उनका चश्मा, घड़ी आदि शामिल हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यहां बताया कि संगम के किनारे बने कुंभ नगर के सेक्टर 20 में त्रिवेणी सिटी के टेंटों में देर रात करीब ढाई बजे अचानक आग लग गयी। प्राथमिक तौर पर आग की वजह बिजली का शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। इस मामले में जांच जारी है। यूपी के मंत्री और श्री लालजी टंडन के पुत्र आशुतोष टंडन ने बताया कि उनके पिता बिल्कुल स्वस्थ हैं।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity