जनरल के हेलिकॉप्टर क्रैश पर कुमार विश्वास ने देश को किया आगाह, कहा- नुक़सान पहुँचाने वालों पर नज़र रखें
पटना : जाने माने कवि कुमार विश्वास ने तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का एमआई-17v5 हेलिकॉप्टर क्रैश की दुर्घटना को लेकर कहा कि ईश्वर से प्रार्थना कीजिए कि हम न्यूनतम नुक़सान सहें। हमारे सीडीएस व अन्य जाँबाज़ सैन्य अधिकारी सकुशल हों। किंतु ये समय पूरे देश के इकट्ठे व मज़बूत रहने का है। संकट अप्रत्याशित व चुनौतीपूर्ण है किंतु एक शक्तिशाली देश के तौर पर हम हर संकट से अपने आत्मबल और एकजुटता की शक्ति के सहारे उबरे हैं।
हेलिकॉप्टर क्रैश में 14 में से 13 लोगों की मौत, DNA टेस्ट से होगी शवों की पहचान
कुमार ने देशवासियों को आगाह करते हुए कहा कि एक दूसरे का हाथ मज़बूती से पकड़े रहिए, अफ़वाह व अभद्रता के सहारे राष्ट्रीय एकता व हितों को नुक़सान पहुँचाने वालों पर नज़र रखिए। जय हिन्द-जय हिंद की सेना। कुमार ने आगे कहा कि यह वक़्त बहुत ही नाज़ुक है, हम पर हमले दर हमले हैं। दुश्मन की चिंता यह ही है, हम हर हमले पर सम्भले हैं। ये बातें डॉ विश्वास ने अपने फेसबुक वॉल पर दुर्घटना के बाद लिखी है।
हेलिकॉप्टर क्रैश में CDS जनरल बिपिन रावत समेत 13 लोगों की मौत, सेना ने दी जानकारी
विदित हो कि बुधवार सुबह तमिलनाडु के कुन्नूर मार्ग में सेना का एमआई-17v5 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। जिसमें सवार 14 में से 11 लोगों की मौत हो गई है। वायुसेना के चीफ वीआर चौधरी सुलुर एयरबेस के लिए रवाना पहुँच चुके हैं। चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है। उनके बारे में आधिकारिक जानकारी अभी तक स्पष्ट रूप से सामने नहीं आई है।
इस मामले को लेकर भारत सरकार की ओर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कल आधिकारिक बयान जारी करेंगे।