छात्रों के समर्थन में आगे आए कुम्हरार व दीघा विधायक, पीरबहोर थाने पर धरना
पटना : पटना यूनिवर्सिटी में हो रहे छात्रसंघ के चुनाव को प्रभावित करने और आचार संहिता के उल्लंघन में सम्मिलित प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी और ग़लत तरीक़े से गिरफ़्तार किए गए छात्र रविकरण की रिहाई की मांग को लेकर आज छात्रों ने पीरबहोर थाना में धरना—प्रदर्शन किया। छात्रों के इस आंदोलन में कुम्हरार के विधायक श्री अरुण सिन्हा, विधान पार्षद सूरज नंदन कुशवाहा और दीघा के विधायक संजीव चौरसिया ने भी बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ भाग लिया।
छात्र पीयू छात्रसंघ चुनाव में प्रशांत किशोर द्वारा हस्तक्षेप करने, विवि प्रशासन पर दबाव बनाने और आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगा रहे थे। कल वीसी आवास पर हुए लाठीचार्ज को ले कर कार्यकर्ताओं ने जदयू उपाध्यक्ष की गिरफ्तारी की मांग की है।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि छात्रसंघ में एबीवीपी के छात्रनेताओं और कार्यकर्ताओं को टारगेट कर उन्हें पुलिसिया दमन का शिकार बनाया जा रहा है। छात्रसंघ चुनाव में जदयू उपाध्यक्ष का हस्तक्षेप एक सशक्त चुनाव प्रक्रिया को बाधित करता है। विद्यार्थियों पर लाठीचार्ज करवाना बेहद अपमानजनक रवैया है। वहीं कार्यकर्ताओं ने विवि प्रशासन पर भ्रष्ट होने का आरोप लगाया। उन्होंने वीसी के इस्तीफे की मांग की। पीयू छात्रसंघ चुनाव को लेकर शुरुआत से ही जदयू के ऊपर गलत तरीके से चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगता आ रहा है। कल रात को हुए वीसी आवास पर प्रशांत किशोर की मीटिंग को छात्र चुनाव में खरीद-फरोख्त के रूप में देख रहे हैं।
इस दौरान बीजेपी के कुम्हरार विधायक अरुण सिन्हा, डॉक्टर संजीव चौरसिया और अन्य लोग भी मौजूद रहे। वहीं आप (आम आदमी पार्टी) के कार्यकर्ताओं ने भी जमकर नारेबाजी की। नीतीश सरकार को भी आड़े-हाथों लिया।
सत्यम दुबे