Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट शिक्षा

छात्रसंघ चुनाव : प्रत्याशियों ने वायदों की झड़ी लगाकर मांगे वोट

पटना : पीयू छात्रसंघ चुनाव के मद्देनजर पटना कॉलेज में आज छात्रों के बीच अध्यक्षीय संवाद का आयोजन किया गया। 5 दिसंबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव के लिए सभी दलीय और निर्दलीय उम्मीदवारों ने छात्र—छात्राओं के समक्ष अपने-अपने वायदे और छात्र कल्याण के रोडमैप को रखते हुए उन्हें ही वोट देने का अनुरोध किया।

छात्रसंघ चुनाव में सभी छात्र-संगठनों के अध्यक्षीय उम्मीदवारों ने अपने घोषण पत्रों में छात्रहित के वायदों की झड़ी लगा दी। अभाविप के अध्यक्ष पद उम्मीदवार अभिनव ने जहां राष्ट्रवाद और छात्र कल्याण के कार्यों का निष्पादन करने का वायदा किया, वहीं सीवाईएसएस (छात्र युवा संघर्ष समिति) के अभिषेक राज ने लेफ्ट गठबंधन को आड़े हाथों लिया। लेफ्ट और छात्र राजद की उम्मीदवार भाग्य भारती ने अध्यक्ष पद पर एकमात्र महिला उम्मीदवार होने का दावा कर समर्थन मांगा। वहीं ऑल इंडिया डीएसओ के राजीव कुमार ने विद्यार्थियों से अपने वोट की कीमत को पहचान कर वोटिंग करने की अपील की।
छात्र जदयू के मोहित प्रकाश ने, हालांकि शोरगुल के बीच, चुनाव में धन—बल के इस्तेमाल के आरोप का सिरे से खंडन किया। वहीं जाप के उम्मीदवार सुजीत कुमार ने विश्वविद्यालय में बदहाल कॉलेजों और शिक्षण को सुधारने का वायदा किया।
रासपा (राष्ट्रीय समता पार्टी) के उम्मीदवार मधुसूदन मुकुल ने छात्रसंघ की शक्तियों का पूरी निष्ठा के साथ छात्र कल्याण के लिए इस्तेमाल करने का वायदा किया। वहीं एनएसयूआई के सैय्यद अली रज़ा हाशमी ने विश्वविद्यालय के अंदर अमन और शांति का माहौल कायम करने की बात कही। निर्दलीय उम्मीदवार राकेश प्रसाद कुशवाहा ने वोकेशनल कोर्स के लिए भवन और लैब की व्यव्यस्था सुधारने पर बल दिया और सशक्त शिक्षा व्यव्यस्था बहाल करने का वायदा किया।

इस दौरान कई बार नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ता आपस में भी उलझे। कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर अपनी नाराजगी भी ज़ाहिर की। कइयों ने विश्वविद्यालय की बदहाल स्थिति के लिए वीसी और अन्य अधिकारियों की इच्छाशक्ति पर सवाल उठाया। इस बीच आज शाम 4 बजे तक पीरबहोर थाने में सेंट्रल पैनल के तमाम उम्मीदवारों और विश्वविद्यालय प्रशासन की बैठक आयोजित की गई है। जिसमें उन्हें चुनाव प्रक्रिया में सारी बाध्यताओं को समझाया जाएगा।

सत्यम दुबे