Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट शिक्षा

छत्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन कल से, पीयू में चुनावी शंखनाद

पटना : पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। छात्रनेताओं के दम-खम के बीच कल से नामांकन शुरू हो जाएगा। पटना विश्वविद्यालय के सभी 11 कॉलेजों में सेंट्रल पैनल की 5 सीटों और कॉलेज स्तर पर काउंसलर के पदों के लिए छात्र अपनी उम्मीदवरी हेतु नामांकन करेंगे।
ज्ञात हो कि पीयू प्रशासन ने छात्रसंघ में विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों के लिए नामांकन करने की तिथि 22 नवंबर तय की है। जिसके बाद 24-26 तक नामांकन पत्रों की जांच कर उम्मीदवारों की सूची घोषित की जाएगी। पीयू प्रशासन ने विश्विद्यालय के प्रोफेसर और अधिकारियों की एक कमिटी बनाई है जो अभ्यर्थियों द्वारा दिये गए डाक्यूमेंट्स की सही जांच कर उनकी उम्मीदवारी तय करेगी। जाहिर है कि पिछले चुनाव में पीयू पर ढीली जांच के आरोप लगे थे। पीयू के भूतपूर्व अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज और उपाध्यक्ष योशिता पटवर्धन पर गलत विवरण देने जैसी बातें निकल कर सामने आई थी। इस बार पीयू प्रशासन का दावा है कि यथासंभव सही और शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा। इसकी पूरी तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही वीसी ने छात्र और छात्र नेताओं से शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में सहयोग की कामना भी की है। हालांकि चुनाव 5 दिसंबर को होना है, पर उम्मीदवार अभी से कॉलेजों में जा कर तैयारियों में लग गए हैं।
सत्यम दुबे