कृषि उड़ान 2.0 : हवाई मार्ग से अपनी उपज को दूसरे शहर पहुंचाएंगे किसान – अरविन्द सिंह
पटना : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि मोदी सरकार कृषि उड़ान 2.0 योजना के तहत हवाई मार्ग से किसानों की उपज को एक राज्य से दूसरे राज्यों तक पहुंचाएगी। साथ ही कृषि उड़ान 2.0 योजना से कृषि उत्पादों का परिवहन अत्यधिक सुविधाजनक बनेगा, जिससे कृषि उपजों की बर्बादी भी नहीं होगी। इसके लिए भारत सरकार द्वारा पहले चरण के लिए देश भर में 53 हवाई अड्डों का चयन कर लिया गया है।
इस योजना के बारे में चर्चा करते हुए अरविंद सिंह ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा यह योजना कृषि उत्पादों के परिवहन को सुविधाजनक बनाने के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के तहत विशेषकर पहाड़ी , पूर्वोत्तर और आदिवासी क्षेत्रों को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके साथ ही इस योजना के माध्यम से किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य भी मिलेगा।
कम कीमत पर हवाई सुविधा देने का काम
इसके अलावा अरविन्द ने कहा है कि भारत सरकार द्वारा छोटे शहरों में कम कीमत पर हवाई सुविधा देने का भी काम किया जा रहा है ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना साकार किया जाए। उन्होंने बताया की वर्तमान में 371 रूटों पर 60 हवाई अड्डों का परिचालन भी किया जा रहा है। अरविंद सिंह ने बताया कि विमान सेवा संचालित होने से अबतक लगभग 72 लाख से अधिक यात्री लाभान्वित हुए है।
उन्होंने कहा कि बिहार में सिर्फ पटना में हवाई अड्डा था, लेकिन अब गया, दरभंगा के अलावा पूर्णिया और पटना बिहटा में एक और नए हवाई अड्डे का निर्माण का कार्य चल रहा है। बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट का आज 1 साल पूरा होने जा रहा है। नए एयरपोर्ट में दरभंगा एक नंबर पर है।
उड़ान योजना के तहत देश में 63 नये एयरपोर्ट शुरू
अरविंद सिंह ने बताया कि यह पहले कल्पना से भी परे बात थी कि हवाई चप्पल पहनने वाला गरीब किसान हवाई जहाज से सफर करेगा और हमारे ये किसान भाई जो है वह सब्जी फल बेचने के लिए हवाई जहाज से अपने फलों सब्जियों का ट्रांसपोर्टेशन करेंगे। लेकिन अब यह लोगों को सामने होता दिख रहा है क्योंकि यह नए और बदले युग का भारत और इसी को कहते हैं मोदी युग कहते हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में उड़ान योजना के तहत देश के 63 नये एयरपोर्ट शुरू की गई है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास के मंत्र पर चलती है और आज यह मंत्र देश के जनमानस के प्रयास से सफल हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की नीतियों के कारण अब एक “हवाई चप्पल” वाला भी हवाई जहाज से उड़ रहा है।