कोटा का पास देने वाले निलंबित एसडीएम के पक्ष में उतरे 10 लोगों पर प्राथमिकी
नवादा : भाजपा विधायक को कोटा से बेटी को वापस लाने के लिए पास देनेवाले निलंबित नवादा सदर एसडीएम अनु कुमार के समर्थन में उतरकर लोगों ने अपना विरोध दर्ज किया। विरोध दर्ज करने वाले लोगों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
विरोध कर रहे लोगों के ख़िलाफ़ लॉक डाउन का उल्लंघन करने का हवाला देते हुए उनपर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष नियाज अहमद ने अपने बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है। दर्ज प्राथमिकी में समाजसेवी आरपी साहू व अंशुमान शर्मा को नामजद व 8 अन्य को आरोपित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि हिसुआ विधायक अनिल सिंह की पुत्री को कोटा से लाए जाने के लिए पास निर्गत करने के मामले में डीएम की अनुशंसा पर सरकार द्वारा सदर एसडीएम को निलंबित किया गया था। जिसके विरोध में बुधवार को नगर में कुछ लोगों ने एक स्थान पर इकट्ठा होकर विरोध दर्ज कराया था।