कोरोना संकट के बीच महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर ने किया ऑनलाइन एजुकेशन प्रणाली की शुरुआत
पटना : बिहार में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। इस वायरस के कहर को कम करने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन कानून लागू है। इस लॉकडाउन कानून के कारण देश के सभी स्कूल, कॉलेज, विश्विद्यालय बंद हैं। इस बीच बिहार में सीवान नगर के बरहन गोपाल स्थित महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर ने ऑनलाइन एजुकेशन प्रणाली की शुरुआत कर दी है।
लॉकडाउन का बच्चों की पढ़ाई पर भी खासा असर
लॉकडाउन का बच्चों की पढ़ाई पर भी खासा असर पड़ा है। ऐसे में वर्चुअल क्लासेज और ऑनलाइन पढ़ाई ने बड़ा सहारा दिया है। गौरतलब है कि सत्र काफी पिछड़ जाने की आशंका से परेशान स्कूलों के प्रबन्धन के लिये ऑनलाइन शिक्षण संकटमोचक साबित हो रहा है ।इस बीच सीवान नगर के बरहन गोपाल स्थित महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर के सचिव शम्भुनाथ प्रसाद एवं कोषाध्यक्ष राहुल तिवारी ने मंगलवार को बताया कि लॉकडाउन में भी स्कूल की पढ़ाई में कोई रुकावट नहीं आ रही है । वर्चुअल क्लासेज की परिकल्पना ऑनलाइन माध्यमों से साकार हो सकी है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के खतरे के कारण स्कूलों में शिक्षण कार्य ठप हो गया है। ऐसे में महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, बरहन गोपाल स्कूल ने छात्रों की पढ़ाई के नुकसान को देखते हुए ई-लर्निंग का रास्ता अपनाया है, जिसके माध्यम से छात्र अपनी पढ़ाई जारी रख रहे हैं।
ज़ूम एप्प एवं विद्यालय के यूट्यूब चैनेल प्लेटफार्म” से पढ़ रहे बच्चे
प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने बताया कि विद्यालय के सभी छात्रों को व्हाट्स एप्प के ब्रोडकास्ट ग्रुप बनाकर विभिन्न शैक्षिक सामग्री एवं असाइनमेन्ट उपलब्ध करा रहे हैं । उन्होंने बताया कि “ज़ूम एप्प एवं विद्यालय के यूट्यूब चैनेल प्लेटफार्म” के सहयोग से यह संभव हो सका है। विद्यालय के भैया-बहनों एवं उनके अभिभावकों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन कक्षा की विशेष रूटीन बनाई गई है जिसमें अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, हिन्दी, संस्कृत, सामाजिक विज्ञान एवं संगणक विषय को शामिल किया गया है । विभाग निरीक्षक मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया ” लॉकडाउन के कारण स्कूल-कॉलेज बंद हैं। हालांकि ऑनलाइन शिक्षण से बच्चों को लय में रखने में मदद मिल रही है।
व्हाट्सअप ब्रोडकास्ट ग्रुप के जरिये वर्कशीट भेजकर होमवर्क
विद्यालय के सह सचिव सुर्यज्योती वर्मा ने बताया कि शिक्षकों को घर बैठे पाठ्यक्रम को ऑनलाइन माध्यम से व्यवस्थित करने के दिशानिर्देश दिये जा रहे हैं। बच्चों को व्हाट्सअप ब्रोडकास्ट ग्रुप के जरिये वर्कशीट भेजकर होमवर्क दिया जा रहा है। शिक्षक अपने छोटे-छोटे वीडियो भेजकर बच्चों को होमवर्क के बारे में बता रहे हैं। विद्यालय कि अध्यक्षा डॉ. सरोज सिंह ने कहा कि सीनियर कक्षाओं में हमें 80-85 प्रतिशत छात्रों से सहयोग मिल रहा है। वहीं छोटी कक्षाओं में भी बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
ऑनलाइन कक्षा को लेकर के अभिभावकों की राय भी ली जा रही
विदित हो कि यह विद्यालय लोक शिक्षा समिति, बिहार से संबद्ध है अतः प्रांतीय सचिव नकुल कु० शर्मा एवं सह सचिव अजय कु० तिवारी का मार्गदर्शन समय-समय पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं आचार्यों को लगातार मिल रहा है । सप्ताह में प्रत्येक एक दिन बिच करके जूम एप्प के माध्यम से अभिभावकों के साथ भी समिति सदस्य, प्रधानाचार्य एवं आचार्यों की कक्षासह बैठक भी हो रही जिसमें ऑनलाइन कक्षा को लेकर के अभिभावकों की राय भी ली जा रही है । अभिभावकों ने भी विद्यालय के इस प्रयास को काफी सराहनीय बताया है ।