रांची : झारखंड के कोडरमा में माओवादियों के साथ भीषण मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को मार गिराया जबकि कुख्यात नक्सली प्रद्दुम्न शर्मा पुलिस की घेराबंदी में अभी भी धिरा हुआ है और मुठभेड़ जारी है। जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ की टीम ने गुप्त सूचना पर आपरेशन शुरू किया जिस दौरान भीषण मुठभेड़ हुई। मारे गए नक्सली के शव के पास से पुलिस ने एक एके—47 समेत दो राइफलें एवं भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 22वीं बटालियन को नक्सलियों के मुवमेंट के बारे में सूचना मिली थी। यह भी जानकारी मिली कि कुख्यात कमांडर पद्दुम्न शर्मा का दस्ता किसी बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने की फिराक में है। इसके बाद जवानों ने कोडरमा के सतगांवा थानांतर्गत पैट्रोफाल इलाके में माओवादियों को घेर लिया और दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें एक शीर्ष माओवादी मारा गया। मुठभेड़ स्थल से काले कपड़ों में माओवादी के शव के अलावा एक एके—47 राइफल और एक 303 राइफल बरामद की गयी। मृतक नक्सली की पहचान श्रवण मांझी, ग्राम डेमा, फतेहपुर (खिजरसराय, गया) के रूप में की गयी है।
विकास कुमार