जानिए क्या होगा दो दिवसीय विधानमंडल विशेष सत्र के दौरान, पहले दिन का यह है कार्यक्रम

0

पटना : इसी महीने के 10 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से अपना नाता तोड़ सात पार्टी के महागठबंधन के साथ मिलकर प्रदेश में नई सरकार बना ली है। वहीं, इस सत्ता परिवर्तन के उपरांत बिहार विधानमंडल का विशेष सत्र आगामी 24 अगस्त को शुरू होने वाला है। इसी को लेकर सत्तारूढ़ दल ने अपनी रणनीति लगभग बना ली है।

दो दिवसीय विशेष सत्र 24 अगस्त से आरंभ

बिहार विधानमंडल का दो दिवसीय विशेष सत्र 24 अगस्त बुधवार से आरंभ हो रहा है। 24 अगस्त को विधानसभा की कार्यवाही आरंभ होगी। इसको लेकर जो रणनीति बनाई गयी है, उसके अनुसार यह बताया जा रहा है कि सबसे पहले सत्ता बदलने के कारण सत्तारूढ़ दल 24 और 25 अगस्त को होने वाली सदन की बैठक में विधानसभा में विश्वास का मत हासिल करेगी। इसके साथ ही उनके द्वारा मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष के इस्तीफा नहीं दिये जाने की स्थिति में पचास से अधिक विधायकों द्वारा दिये गये अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी। अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान अध्यक्ष आसन पर नहीं बैठेंगे। इस समय सदन की कार्यवाही विधानसभा के उपाध्यक्ष को चलाना होगा। इसके उपरांत यदि अविश्वास प्रस्ताव पारित होता है तो दुसरे दिन यानि 25 अगस्त को नये अध्यक्ष का चुनाव हाेगा।

swatva

विधान परिषद का यह है कार्यक्रम

इधर, बात करें विधान परिषद कि तो इसमें 24 अगस्त काे नये सभापति पद के लिए दोपहर 12 बजे तक नामांकन लिये जायेंगे। वही, अगले दिन सत्र के दौरान सभापति पद के लिए चुनाव कराये जायेंगे। हालांकि,एक ही नामांकन की स्थिति में निर्विरोध सभापति का चयन हो जाएगा। बताया जा रहा है कि, यह पद जदयू के पास रहेगा और इसको लेकर जदयू ने देवेश चंद्र ठाकुर का नाम तय कर लिया है। जिनका नामांकन 24 अगस्त को होगा।

बिहार विधानसभा में दलीय स्थिति

गौरतलब हो कि, वतर्मान में बिहार विधानसभा में दलीय स्थिति पर नजर डालें तो सबसे अधिक सदस्य राजद के पास है। इसके पास कुल 79 विधायक है। इसके बाद विपक्षी दल भाजपा है। वर्तमान में भाजपा के विधायक की कुल संख्या 76 है। इसके उपरांत जदयू-45, कांग्रेस-19, भाकपा माले-12, हम-04, माकपा-02, भाकपा-02, निर्दलीय-01 और एआइएमआइएम-01 है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here