सबका साथ..विश्वास और अब सबका प्रयास, क्या है PM मोदी के नए मंत्र के मायने
नयी दिल्ली : आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर लाल किले की प्रचीर से झंडोतोलन के बाद पीएम मोदी ने अगले 25 वर्षों में वैश्विक भारत का विजन और रोडमैप रखा। यही नहीं, उन्होंने इसकी पूर्ति के लिए नया मंत्र देते हुए इसमें युवाओं, किसानों, उद्यमियों सहित देश के एक—एक नागरिक के योगदान को महत्वपूर्ण कहा। मोदी ने साफ कहा कि मैं भविष्य़दृष्टा नहीं हूं। मैं कर्म के फल पर विश्वास रखता हूं। मेरा विश्वास देश के युवाओं पर है। मेरा विश्वास देश की बहनों-बेटियों, देश के किसानों, देश के प्रोफेशनल्स पर है। ये Can Do Generation हैं और हर लक्ष्य हासिल कर सकते हैं।
पीएम का नया मंत्र…सबका प्रयास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास, इसी श्रद्धा के साथ हम सब भारत को अगले 25 वर्षों में शिखर पर लाने में जुटे हुए हैं। आज लाल किले से मैं आह्वान कर रहा हूं-सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास हमारे हर लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। देश के संकल्पों को पूरा करने के लिए हर एक को अपना योगदान देना होगा।
अगले 25 वर्ष सृजन का अमृत काल
पीएम मोदी ने कहा कि प्रगति पथ पर बढ़ रहे हमारे देश के सामने, पूरी मानवजाति के सामने कोरोना का यह कालखंड बड़ी चुनौती के रूप में आया है। भारतवासियों ने संयम और धैर्य के साथ इस लड़ाई को लड़ा है। उन्होंने आगे कहा कि हर देश की विकासयात्रा में एक समय ऐसा आता है, जब वो देश खुद को नए सिरे से परिभाषित करता है, खुद को नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ाता है। भारत की विकास यात्रा में भी आज वो समय आ गया है। यहां से शुरू होकर अगले 25 वर्ष की यात्रा नए भारत के सृजन का अमृतकाल है। इस अमृतकाल में हमारे संकल्पों की सिद्धि, हमें आजादी के 100 वर्ष तक ले जाएगी।
देश के युवाओं की जीवटता महत्वपूर्ण
पीएम मोदी ने एक कविता का पाठ कर देश के युवाओं से कहा कि 21वीं सदी में भारत के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने से कोई भी बाधा रोक नहीं सकती। हमारी ताकत हमारी जीवटता है, हमारी ताकत हमारी एकजुटता है। हमारी प्राणशक्ति, राष्ट्र प्रथम, सदैव प्रथम की भावना है। इसके बाद पीएम मोदी ने कविता पाठ किया। इसी क्रम में उन्होंने नारी शक्ति का उल्लेख करते हुए ऐलान भी किया कि अब सैनिक स्कूलों में बेटियां भी एडमिशन पा सकती हैं।
छोटा किसान बने, देश की शान
गांव में जो हमारी सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ी 8 करोड़ से अधिक बहनें हैं, वो एक से बढ़कर एक प्रॉडक्ट्स बनाती हैं। इनके प्रॉडक्ट्स को देश में और विदेश में बड़ा बाजार मिले, इसके लिए अब सरकार ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म तैयार करेगी। देश के 80 प्रतिशत से ज्यादा किसान ऐसे हैं, जिनके पास 2 हेक्टेयर से भी कम जमीन है।पहले जो देश में नीतियां बनीं, उनमें इन छोटे किसानों पर जितना ध्यान केंद्रित करना था, वो रह गया। अब इन्हीं छोटे किसानों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिए जा रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हमारा संकल्प है कि छोटा किसान बने देश की शान।
जो निमय बोझ बने, उसे दूर करना होगा
पीएम मोदी ने कहा कि रिफॉर्म्स को लागू करने के लिए गुड औऱ स्मार्ट गवर्नेंस चाहिए। आज दुनिया इस बात की भी साक्षी है कि कैसे भारत अपने यहां गवर्नेंस का नया अध्याय लिख रहा है। मैं आज आह्वान कर रहा हूं, केंद्र हो या राज्य सभी के विभागों से, सभी सरकारी कार्यालयों से। अपने यहां नियमों-प्रक्रियाओं की समीक्षा का अभियान चलाइए। हर वो नियम, हर वो प्रक्रिया जो देश के लोगों के सामने बाधा बनकर, बोझ बनकर, खड़ी हुई है, उसे हमें दूर करना ही होगा।