किसानों ने किया फतेहपुर विद्युत स्टेशन का घेराव

0

नवादा : नवादा के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों के किसानों ने बिजली की अनापूर्ति से परेशान होकर फतेहपुर विद्युत पावर सब स्टेशन का घेराव किया। इसके साथ ही अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की। बाद में बीडीओ नौशाद आलम सिद्दिकी व थानाध्यक्ष संजीव मौआर के समझाने के बाद उन्होंने आंदोलन को वापस लिया। घेराव के कारण घंटों अकबरपुर व गोविन्दपुर में अव्यवस्था रही।
बताया जाता है कि पिथौरी, नावाडीह, हाजिढाव, घासीबिगहा, गोविंद बिगहा, बेल्दारी, भिखंपुरा, लेबाड, बालुआही, कर्मणबीघा, रुनीपुर, के गुस्साये, ग्रामीणों ने बिजली की कटौती से नाराज होकर बिजली कर्मचारियों के खिलाफ फतेहपुर पावर स्टेशन का घेराव किया। साथ ही कनीय अभियंता व सहायक अभियंता के साथ बिजली कर्मचारियों के खिलाफ नारेबाजी की।
ग्रमीणों का आरोप है कि बिजली कर्मचारी पैसा लेकर दूसरे गांव में विशेष बिजली देते हैं। और इस तरफ़ की पूरी बिजली काट दी जाती है। ग्रामीणों का आरोप है कि जब इस बारे में कनीय अभियंता को सूचना फोन पर दी गयी तो बात सुनने के बजाय मोबाइल काटते रहे। उन्होंने सभी बातों से किनारा ले लिया।
ग्रामीणों का ये भी आरोप है कि संध्या होते ही पतांगि गांव से कनेक्शन को हटा दिया जाता है जिससे इन सभी गांवों मे अंधेरा छा जाता है। पहले कीरासन मिलता था तो गांवों मे लालटेन भी जलती थी, अब वो भी दूभर हो गया है। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर सुधार नहीं लाया गया तो यह आंदोलन चलता रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here