नवादा : केन्द्रीय मंत्री सह नवादा सांसद गिरिराज सिंह ने कहा है कि किसानों की आय दोगुनी करना केन्द्र सरकार का पहला लक्ष्य है। इसके तहत किसानों के लिए गौ—पालन से लेकर कई अन्य योजनाएं चलायी जा रही हैं। इसी कङी में मधुमक्खी पालन भी है जो खादी ग्रामोद्योग विभाग के द्वारा चलाया जा रहा है। इससे किसानों को कम मेहनत में अच्छी अतिरिक्त आय प्राप्त हो सकेगी। फिलहाल जिले के किसान सुखाङ से जूझ रहे हैं जिसकी चिंता सरकार को है। उपरोक्त बातें उन्होंने खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा अकबरपुर के चरवाहा विद्यालय में मेजर हनी मिशन के तहत आयोजित प्रशिक्षण सह कीट वितरण समारोह में कही।
उन्होंने कहा कि नमो को उखाड़ फेंकने के लिए महागठबंधन के नेता तरह—तरह के झूठे आरोप लगा रहे हैं। इस बात को जनता खूब समझ रही है। जिले में एनडीए शासनकाल में जितना विकास का कार्य हुआ उतना कभी नहीं हुआ। जल्द ही प्रखंड की महिलाओं को सोलर चरखा का प्रशिक्षण दिलाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के साथ आय का श्रोत उपलब्ध कराया जाएगा। खनवां हरित खादी को इसके लिये अनुरोध किया गया है तथा इसे जल्द धरातल पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है। घर—घर बिजली पहुंचाने का कार्य अंतिम चरण में है जिसका लाभ किसानों को मिलने लगा है। विकास देख विपक्ष के पेट में दर्द हो रहा है जिसका जवाब जनता 2019 के चुनाव में देगी और एक बार फिर नरेंद्र मोदी को दुबारा सत्ता सौंपेगी।
उन्होंने खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा चयनित व प्रशिक्षित एक हजार किसानों को मधुमक्खी पालन का कीट उपलब्ध कराते हुए दूसरे लोगों को भी इसके लिये प्रोत्साहित करने की अपील की। मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष विनय कुमार, राजेन्द्र सिंह, कौशल कुमार पाण्डेय, बीडीओ नौशाद आलम सिद्दिकी, पुलिस निरीक्षक नन्द किशोर सिंह, थानाध्यक्ष संजीव मौआर समेत भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व किसान मौजूद थे।