Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending नवादा बिहार अपडेट

किसानों की आय दोगुना करना सरकार का पहला लक्ष्य : नित्यानंद

नवादा : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा है कि किसानों की आय दोगुनी करना केंद्र व बिहार सरकार की पहली प्राथमिकता है। लगातार इस दिशा में प्रयास किया जा रहा है। बिहार में तो बजाप्ता इसके लिये रोडमैप तैयार कर लगातार कार्य किया जा रहा है। नवादा में सुखाङ की स्थिति पर सरकार नजर रख रही है। जल्द ही समीक्षा कर सुखाङ क्षेत्र घोषित करने की रणनीति पर विचार किया जाएगा। केंद्र सरकार ने रबी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया है जिसका लाभ किसानों को मिलेगा। वे भाजपा द्वारा नगर भवन में आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार डीजल मूल्य में हो रही मूल्यवृद्धि के प्रति गंभीर है तथा जल्द ही टैक्स में कमी कर राहत दिलाने पर कार्य किया जा रहा है । उन्होंने डीजल के बजाय बिजली से खेतों की सिंचाई करने की अपील करते हुए कहा कि सरकार चौबीस घंटे बिजली की उपलब्धता के लिये प्रयासरत है। कृषि कार्यों के लिए अलग से बिजली स्टेशन का निर्माण अंतिम चरण में है।
विधायक सह सत्तारूढ दल के सचेतक अनिल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि किसानों को कुछ राजनीतिक दलों के लोग बरगलाने का कार्य कर रहे हैं। इससे उन्हें सचेत रहने की जरूरत है । भाजपा को किसानों की चिंता है तथा उनकी बेहतरी के लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।
सम्मेलन को विधायक अरूणा देवी, रामानुज कुमार, नवीन केसरी समेत कई नेताओं ने संबोधित किया। आगत अतिथियों का स्वागत भाजपा अध्यक्ष शशीभूषण कुमार बब्लू व रामपदारथ सिंह ने किया। मौके पर जिले के सभी प्रखंडों के किसान मोर्चा के अध्यक्ष व कार्यकर्ता मौजूद थे।