किसानों की समस्या हल करने को नया एप, कृषि मंत्री ने किया लांच

0

पटना : बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने आज पंत भवन में ई-हार्ट इंस्पेक्शन नाम का एंड्राइड मोबाइल एप लांच किया। मोबाइल एप लांच करने से योजनाओं में पारदर्शिता आएगी और कृषि संबंधित सूचना और जानकारी के आदान-प्रदान में भी सुगमता होगी। बागवानी मिशन के तहत शुरू की गई कई योजनाओं को भी इस एप से जोड़ा गया है। प्रेम कुमार ने बताया कि इस एप से तीन स्तर से जांच की जाएगी—राज्य स्तर, जिला स्तर और प्रमंडल स्तर पर। इस एप में अवयव/फसल की रियल टाइमिंग जियो-टैग्ड फोटोग्राफ आदि लेने की भी व्यवस्था की गई है। फसल अवयव का लाभ जिन किसानों तक मिलेगा उसकी सूची और विवरणी हासिल करने में भी सुविधा होगी। मंत्री ने कहा कि किसानों की समस्याओं को देखते हुए इसे लांच किया जा रहा है। इस एप के और भी कई फायदे होंगे।
सबसे बड़ी बात तो ये है कि फसल के कार्य की जो वर्तमान स्थिति है, उसका हमें तुरंत पता चल जाएगा। हर प्रकार की जांच-पड़ताल के बाद इनके आंकड़े मुख्यालय में जमा हो जाएंगे। फसल/अवयव की वास्तविक स्थान की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। जांच के तीनों स्तर में से किसी भी स्तर के जांच का प्रतिवेदन तुरंत उपलब्ध कराने की व्यवस्था होगी। पूर्ण जांच करने की प्रक्रिया में जो समय लगता है उसमें भी कमी आएगी। समय की बचत होगी सो अलग। कोई भी व्यक्ति विभाग से संबंधित जानकारी विभाग के वेबसाइट से ले सकता है। उन्होंने कहा कि जांचोपरांत ली गई प्रथम जियो-टैग्ड फोटोग्राफ विवरण सहित उद्यान निदेशालय के वेबसाइट पर हर समय उपलब्ध रहेगी।
मानस द्विवेदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here