मधुबनी : लौकही थाना क्षेत्र अंतर्गत नरहिया नवटोली एनएच-57 पर मधुबन होटल सड़क के पास खाड़ी ट्रक पर से किराना समान में छुपाकर रखे 25 लाख रुपए की शराब बरामद की गई है। इस मामले में उक्त ट्रक को जब्त कर दो धंधेबाज को पुलिस ने दबोच लिया है।
आज फुलपरास डीएसपी सुनीता कुमारी ने प्रेसवार्ता में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर लौकही पुलिस टीम ने मधुबन होटल के पास पहुँची और एनएच-57 पर मधुबन लाइन होटल सड़क के पास खाड़ी ट्रक को जब्त कर लिया। वहीं इस छापेमारी के दौरान ट्रक पर लदा किराना समान भी बरामद कर लिया।
उन्होंने बताया कि इस मामले में दो धंधेबाज को भी दबोच लिया गया है, जिसकी पहचान संजय कुमार यादव एवं पप्पू यादव के रूप में हुई है।
गिरफ्तार युवक सुपौल जिले के रासुआर क्यूटीपट्टी के रहने वाले है। दोनों धंधेबाज दिल्ली से ट्रक पर किराना समान चीनी-100 बोरा, मैदा-25 बोरा, वासिंग मसीन-01 पीस, उजला पेपर-06 पीस, मंगल नारियल की भूसी-10 बोरा, धनिया-01 बोरा, प्लास्टिक गिलास-500 पीस बरामद हुआ। इन्ही किराना समानों में छुपा कर 1314 लीटर भारतीय रॉयल स्टार शराब रखा हुआ था, जो 25 लाख की मूल्य के समान हैं।
उन्होंने कहा कि एनएच-57 में हाई-वे सड़क पर ट्रको में छुपा कर शराब की व्यवसाय किया जा रहा है, जो दिल्ली नम्बर की गाड़ी पर दिल्ली से लेकर सुपौल जिला के आसपास ले जा रहा था।
इस करवाई में शामिल पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा, क्योंकि इस बढ़ती ठंढ और अन्धकार कुहासे में कड़ी मेहनत के बाबजूद इतनी बड़ी सफलता प्राप्त की है।
इस करवाई थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, राजू कुमार, सतेन्द्र कुमार, प्रदीप कुमार, ओम प्रकाश सिंह सहित पुलिस टीम भी शामिल थे।
वहीं, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि धराए हुए धंधेबाज के विरुद्ध थाना में काण्ड दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है, और ट्रक को जब्त कर थाना परिसर में रखा गया है।
सुमित राउत