अब लालू जैसे मरीजों को नहीं जाना पड़ेगा बाहर, पटना एम्स में 1 जनवरी से किडनी ट्रांसप्लांट
पटना : बिहार के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। करीब एक माह बाद नववर्ष 2023 की पहली जनवरी से पटना एम्स में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू हो जायेगी। यानी, जिस किडनी ट्रांसप्लांट के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उन जैसे ही अन्य मरीजों को बाहर जाना पड़ता है, अब उन्हें यह सुविधा अपने राज्य बिहार की राजधानी पटना में ही प्राप्त हो जाएगी।
सूत्रों ने जानकारी दी कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पटना में जनवरी माह से किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू करने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पटना एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉ. जीके पाल ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए तैयारियों से संबंधित सारे काम लगभग पूर्णता पर पहुंच गए हैं। दो दिन पहले मंगलवार को ही एम्स-पटना में 82 डॉक्टरों की नियुक्ति भी हो गई है और किडनी ट्रांसप्लांट के लिए बुनियादी ढांचा व अन्य सुविधाएं बनाने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है। संस्थान किडनी प्रत्यारोपण के लिए प्राप्तकर्ताओं और दाताओं की सूची तैयार करने के लिए अगले महीने कदम उठाएगा। पाल ने कहा कि लिवर प्रत्यारोपण भी अगले साल प्रस्तावित है और इस संबंध में उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की प्रारंभिक प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी।
(हर्षिता पांडेय, जनसंचार विभाग, पटना विवि)