खूबसूरती की दुनिया में अररिया की खूबसूरत दस्तक

0

अररिया : अररिया के लिये एक खूबसूरत खबर खूबसूरती की दुनिया से है। यहां की अपर्णा भारती मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड की फाइनलिस्ट चुनी गई हैं।
हॉटमोंड संस्था द्वारा पिछले आठ वर्षों से हो रहे इस कांटेस्ट में इंडिया के अलावा सिंगापुर, केन्या, दुबई, जर्मनी समेत 15 ऐसे देशों की 50 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, जहां भारतीय मूल की महिलाएं रहती हैं। इनमें से फाइनलिस्ट लिस्ट में 172 का चयन हुआ है।

“अपर्णा” बनी मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड की फाइनलिस्ट

इन चयनित 172 फाइनलिस्ट में एक नाम अररिया के हनुमंत नगर निवासी संजय कुमार मल्लिक और नीलम देवी की बेटी अपर्णा भारती का भी है। अपर्णा के भाई हर्ष मल्लिक ने बताया कि कांटेस्ट में फाइनलिस्ट प्रतिभागियों का ग्रूमिंग सेशन आगरा में हुआ है। अब क्वार्टर फाइनल से फाइनल तक का इवेंट ग्रीस में सितंबर—अक्टूबर में होगा। वहीं अररिया में प्रारंभिक शिक्षा लेने वाली अपर्णा ने पटना कॉलेज से एमएससी बायोकेमोलॉजी में किया है। वे बाद में सहरसा कॉलेज में लेक्चरर रही। फिर वे बेंगलुरु में जूनियर साइंटिस के तौर पर कार्यरत रहीं। अपर्णा भारती अभी बेंगलुरु में एक मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत हैं। अररिया जैसे छोटे से शहर से ग्लैमर की इतनी बड़ी दुनिया में अपने लिए जगह बनाने से अपर्णा का पूरा परिवार खुश है।
संजीव कुमार झा

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here