खान सर ने जारी किया वीडियो, रेलवे अभ्यर्थियों से प्रदर्शन न करने की अपील

0

पटना : राजधानी पटना के जाने माने युट्यूबर खान सर ने आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट मामले में देश के तमाम छात्रों से अपील की है कि आज 26 जनवरी है, देश का गणतंत्र दिवस है इसलिए आज से कोई भी छात्र किसी तरह का आंदोलन न करें।

मालूम हो कि,इससे पहले खान सर समेत दूसरे शिक्षकों पर भी छात्रों को आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट मामले में उकसाने का आरोप लग रहा था। जिसके बाद अब खान सर ने आज यानी की 26 जनवरी बुधवार को अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है जिससे उन्होंने छात्रों से अपील की है कि वो अपने आंदोलन को शांतिपूर्ण बनाए रखें, अगर हिंसा करेंगे तो कोई भी उनका साथ नहीं देगा।

swatva

जानकारी हो कि,इससे पहले सोमवार से ही बिहार के तमाम जिलों में रेलवे अभ्यर्थियों द्वारा आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट को लेकर बवाल छिड़ा है छात्र रिजल्ट को लेकर लगातार उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने सबसे ज्यादा नुकसान रेल सेवा को पहुंचाया है।

वहीं, इस उग्र प्रदर्शन के बाद बिहार जिला प्रशासन द्वारा तमाम कोचिंग संस्थानों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी गई है।जो छात्रों को उसकाने का काम कर रहे हैं।

दुसरे तरफ , भारतीय रेल ने एनटीपीसी परिणाम में अनियमितता का आरोप लगाकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे छात्रों की नाराजगी देखते हुए आगे की एनटीपीसी और लेवल 1 परीक्षा पर फिलहाल रोक लगाने के साथ ही छात्रों के लिए अच्‍छी पहल की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here