Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

खाजपुरा में मजिस्ट्रेट की अचानक मौत से हड़कंप, भाग खड़े हुए तैनात कर्मी

पटना : राजधानी पटना के सबसे संवेदनशील कोरोना हॉटस्पॉट खाजपुरा में तैनात एक मजिस्ट्रेट की अचानक मौत से हड़कंप मच गया है। मजिस्ट्रेट की मौत कैसे हुई इसकी छानबीन शुरू हो गई है। अभी कारणों का पता नहीं चला है। लेकिन इस घटना के बाद दहशत ऐसी फैली कि खाजपुरा में तैनात अन्य प्रशासनिक अफसर और पुलिसकर्मी गायब हो गए। अब वहां नए सिरे से कर्मियों की तैनाती की जा रही है।

विदित हो कि बुधवार को बिहार में एकसाथ मिले 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 7 इसी खाजपुरा के निवासी थे। इसे देखते हुए पूरे इलाके को सील कर पदाधिकारियों और पुलिस की तैनाती की गई थी। इसी बीच खाजपुरा जाने वाले मुख्य मार्ग पर की गई बैरिर्केंडग के पास तैनात जूनियर इंजीनियर सह मजिस्ट्रेट की मौत की सूचना मिली। इसके बाद इलके में तैनात कर्मियों में हड़कंप मच गया।

लॉकडाउन में ममता की मदद करने कार्गो फ्लाइट से कोलकाता पहुंचे पीके, भाजपा हुई आक्रमक

इतनी बड़ी संख्या में मरीज मिलने के बाद पटना के खाजपुरा को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। इस मोहल्ले से किसी को बाहर निकलने या जाने की इजाजत नहीं है। सैंपल जांच पूरी होने तक बैरिकेडिंग पार करने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी। इसके अलावा राजा बाजार और जगदेव पथ इलाके में चौकसी बढ़ा दी गई है।