पटना : तो क्या वर्दी का इकबाल अब खत्म होने लगा? दागदार तो पहले से ही हो रही थी। लेकिन, ताजा मामला खगौल थानेदार मुकेश कुमार से जुड़ा है। उन पर कन्हैया नामक एक खगौल के ही व्यवसायी ने आरोप लगाया है कि पुलिस मुठभेड़ में मारा गया मुकचुंद गिरोह की कमान थामे राहुल के साथ थानेदार मुकेश व्यवासायियों से रंगदारी वसूलते हैं। राहुल को थानेदार सरंक्षण देते हैं और व्यवसायियों को डराते-धमकाते हैं।
फुलवारीशरीफ निवासी व्यापारी कन्हैया ने कहा है कि उससे थाना प्रभारी खुद राहुल के साथ मिल कर बतौर रंगदारी उन्हें 15 की मांग करते रहे हैं। थानेदार उसे सरंक्षण तो देते ही हें, उसके लोगों को भी अपराध की खुली छुट दे रहे हैं। शिकायत के आलोक में एसएसपी गरिमा मल्लिक ने एसडीपीओ को 48 घंटों के भीतर जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। एसडीपीओ ने जांच भी शुरू कर दी है।