Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट

खाद्यान नहीं मिलने से भड़के ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय घेरा

नवादा : नवादा जिलांतर्गत उग्रवाद प्रभावित सिरदला के ग्रामीणों ने आज प्रखंड कार्यालय का घेराव किया। उनका कहना था कि 2019 में आज तक एक बार भी उन्हें राशन—केरोसिन का लाभ नहीं मिला। आक्रोशित ग्रामीण सिरदला के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी पर उनकी शिकायत नहीं सुनने का आरोप लगा रहे थे।
ग्रामीणों ने कहा कि कोई पदाधिकारी हमारी शिकायत नहीं सुनते। ग्रामीणों ने कहा कि पीडीएस दुकानदार के साथ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी और संबंधित पदाधिकारी की मिलीभगत है। ग्रामीणों ने रिश्वतखोरी का भी आरोप लगाया।
ग्रामीणों ने बताया कि पहले वाले डीलर के यहां आधे गांव वालों को राशन केरोसिन का वितरण किया जाता है। तथा आधे गांव वालों को गांव से 4 किलोमीटर की दूरी से राशन केरोसिन लाना पड़ता है।
प्रखंड कार्यालय का घेराव कर रहे दर्जनों उपभोक्ताओं ने बताया कि 2019 में कभी हमलोगों को पीडीएस का लाभ नहीं मिला है। खाली राशन कार्ड दिखाते हुए कहा कि पदाधिकारी के मिली भगत से हमलोगों का पेट का निवाला कालाबाजारी में बेचा जा रहा है। शिकायत करने पर कोई पदाधिकारी दुकान का जांच करने तक नहीं पहुंचते है।
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सिरदला प्रखंड मुख्यालय में रहते भी नहीं । ऐसे में नवादा में बैठकर सारा खेल खेल रहे हैं।