नवादा : पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल के किउल-गया रेलखंड के यात्रियों की सपना जल्द पूरी होगी। दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह तक संभवतः वजीरगंज और मानपुर के बीच दोहरी लाईन पर ट्रेन दौड़ेगी। दोहरीकरण कार्य को पूर्ण करने के लिए कई ट्रेनों की समय सारणी में आंशिक रूप से बदलावा किया गया है। जबकि 13023 अप हावड़ा-गया एक्सप्रेस 17 से 19 दिसम्बर तक धनबाद के रास्ते गया पहुंचेगी और 13024 डाउन गया हावड़ एक्सप्रेस 18 से 20 दिसम्बर तक गया से धनबाद के रास्ते हावड़ा पहुंचेगी।
वहीं जमालपुर-गया फास्ट पैसेंजर जमालपुर और तिलैया के बीच चलेगी। यह ट्रेन कुछ दिनों के लिए गया तक नहीं जायेगी।
इस आशय की जानकारी देते हुए यातायात निरीक्षक केजी अवधेश कुमार सुमन ने बताया कि 18 दिसम्बर से 20 दिसंबर 2019 तक 63318 डाउन गया-किउल तथा 63319 अप गया-किउल मेमो ट्रेन रद्द रहेगी। उक्त तिथि को इस ट्रेन का परिचालन पूर्णतः ठप रहेगी।
53615 अप जमालपुर-गया तथा 53616 डाउन गया-जमालपुर फास्ट पैसेंजर 13 एवं 14 दिसंबर तथा 18 से लेकर 20 दिसंबर तक जमालपुर और तिलैया तथा तिलैया और जमालपुर के बीच हीं चलेगी। उक्त ट्रेन उन तिथियों को तिलैया से गया नहीं जायेगी।
इस तरह से 53627 अप किउल-गया किउल-गया ट्रेन 14 दिसंबर से 21 दिसंबर तक रद्द रहेगी। उक्त तिथि को इस ट्रेन का परिचालन पूर्णतः ठप रहेगी।
इसी तरह से 53630 डाउन गया-किउल पैसेंजर 13 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक रद्द रहेगी। इस ट्रेन का उक्त तिथियों में परिचालन पूर्णतः ठप रहेगी।
कुछ टेनों के समय में भी परिवर्तन किया गया है जिसमे 63318 डाउन गया-किउल मेमो ट्रेन 13 से 14 दिसम्बर को 10:20 के बदले 12 बजे गया से खुलेगी। जबकि यहीं ट्रेन 15 से 17 दिसंबर को 10:20 के बदले 14 बजे गया से खुलेगी।