मामला कोतवाली अग्निकाण्ड का
रहस्मय तरीके से कोतवाली थाना में लगी आग की जांच में कई बिन्दुओं पर पुलिस ने जांच करना शुरू कर दिया है। जांच में वे रिकाॅर्ड हैं, जिन्हें अति आवश्यक मानते हुए पुलिस ने गंभीर अनुसंधान शुरू किया था।पुलिस सूत्रों ने बताया कि फर्जी टाॅपर घोटाला से संबंधित संचिका तो जल ही गयी, छोटे-बड़े कई काण्डों की भी संचिकाएं विनष्ट हुईं हें।
इस संबंध में बता दें कि अनुसंधान से जुड़ी कई संचिकाएं जलीं हैं, जिनको न्यायालयों ने मांग की थी। ऐसे में कोर्ट को संचिकाओं को उपस्थित करने में विभाग को ढेर कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा। सूत्रों ने बतया कि जिन संचिकाओं की मांग कोर्ट ने कर दी थी, उस पर कोर्ट से आपदा का हवाला देते हुए संमय की मांग की जा सकती है। इस संबंध में आज अधिकारियों की एक बैठक भी हुई, जिसमें कोर्ट से जुड़ी बातों पर विचार-विमर्श किया गया।
सूत्रों ने बताया कि जिन काण्डों की संचिकाएं जल गयीं हैं, उनसे जुड़े पत्राचार को माध्यम बना कर अनुसंधान की दिशा आगे बढ़ायी जा सकती है। इसके लिए बाजाप्ता एक टीम बनाने की आवश्यकता पर बल दिया गया।