Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बक्सर बिहार अपडेट

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने जर्मनी में भारतवंशियों संग मनाई दिवाली

पटना : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने जर्मनी में भारतवंशियों के साथ दिवाली मनाई। केंद्रीय राज्यमंत्री चौबे ब्राजील में ब्रिक्स सदस्य देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के सम्मेलन के उपरांत भारत लौटने के क्रम में दिवाली के दिन जर्मनी में रुके थे। उन्होंने जर्मनी के फ्रैंकफर्ट शहर स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास में भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना करके सभी उपस्थित लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दी।

इसके उपरांत केंद्रीय मंत्री श्री चौबे हैडलबर्ग के लिए रवाना हो गए जहां उन्होंने इस्कॉन मंदिर में पूजा की एवं सभी को दिवाली की बधाई दी। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री चौबे ने कहा कि पूरी दुनिया में धूमधाम से दिवाली मनाई जाती है। इसे लेकर खासा उत्साह लोगों में रहता है। जर्मनी में भी इसे लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखा।
किस तरह पर्व त्यौहार एक दूसरे को जोड़ते हैं, इसकी झलक जर्मनी में भी दिख रही थी। श्री चौबे ने दिवाली की विभिन्न कथाओं से सभी को अवगत भी कराया। सभी के सुख समृद्धि व बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।

हैडलबर्ग के यूनिवर्सिटी ऑफ हॉस्पिटल का करेंगे दौरा

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री चौबे जर्मनी के हैडलबर्ग यूनिवर्सिटी ऑफ हॉस्पिटल का दौरा करेंगे। जहां वे अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं एवं अन्य पहलुओं से हॉस्पिटल के बोर्ड सदस्यों व अधिकारियों से अवगत होंगे। इसपर भी विचार करेंगे कि भारत विशेषकर बिहार के अस्पतालों में यहां के आधुनिक सेवाओँ और तकनीकी पहलुओं को कैसे लागू किया जाए।