केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने बीएसएफ जवानों का जोश बढ़ाया
नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने सीमा सुरक्षा बल दिवस के अवसर पर आयोजित परेड कार्यक्रम में BSF के अमर बलिदानियों को श्रद्धासुमन अर्पित किया। उन्होने कहा कि विश्व के सबसे बड़े सीमा रक्षक बल के रूप में BSF का योगदान गौरवान्वित करने वाला है। इस अवसर पर BSF द्वारा परेड झांकी एवं साहसपूर्ण करतब भी प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में पहुंचे गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, ‘सरकार अपने परिवारों के साथ जवानों को साल में 100 दिन बिताने की अनुमति देने के लिए सब कुछ कर रही है। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के जवानों को हर संभव सुविधा देने के लिए सरकार की ओर से कई प्रयास किए गए हैं। डेरा बाबा नानक में करतारपुर साहिब कॉरिडोर सीमा सुरक्षा बल के तहत सुरक्षित है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘जवानों के प्रयासों के कारण, दुश्मनों को किसी घुसपैठ या किसी अपराध को करने से पहले कई बार सोचना पड़ता है। भारत सरकार जवानों की सुरक्षा के लिए उन्हें आधुनिक तकनीक प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।