केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दिमागी बुखार पर काबू पाने के लिए की बैठक
पटना : मुजफ्फरपुर में दिमागी बुखार (एईएएस-एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम) से पिछले दिनों लगभग 50 बच्चों की मौत हो गई। इस संबंध में केन्द्रीय टीम भी मुजफ्फरपुर का दौरा कर चुकी है।
मुजफ्फरपुर के हालात पर दिल्ली स्थित स्वास्थ्य मंत्रालय निर्माण भवन में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे एवं मंगल पांडे स्वास्थ्य मंत्री बिहार सरकार ने एक महत्वपूर्ण बैठक कर दिमागी बुखार पर काबू पाने के लिए ठोस कदम उठाने का निर्णय लिया।
मालूम हो की मुजफ्फरपुर सहित आस-पास के कई जिलों में दिमागी बुखार की शिकायत आ रही है। जापानी बुखार से अबतक लगभग 50 बच्चों की मौत हो गई है और लगभग 120 बच्चे अभी इस बीमारी से पीड़ित है जिनका इलाज चल रहा है।