Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

केंद्र ने मानी बिहार की बात, सुशांत केस सीधे CBI को ट्रांसफर

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने बिहार सरकार की बात मानते हुए सुशांत सिंह राजपूत केस को सीधे सीबीआई को सौंप दिया है। अब इस बहुचर्चित और हाईप्रोफाइल डेथ मिस्ट्री की जांच सीबीआई करेगी। सुप्रीम कोर्ट में आज केंद्र सरकार के वकील ने बताया कि सुशांत केस की जांच सीबीआई को ट्रांसफर कर दी गई है। मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार के इस मामले की लीपापोती को लेकर सोशल मीडिया समेत समूचे देश से इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग हो रही थी। अब सीबीआई एक—एक परत खोल कर रख देगी।

सुप्रीम कोर्ट में केंद्र के वकील ने दी जानकारी

केंद्र सरकार के वकील सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि मामले की जांच सीबीआई से कराने की बिहार सरकार की सिफारिश मान ली गई है। रिया की तरफ से वकील श्याम दीवान ने कहा है कि एसजी की तरफ से जो कहा गया, यहां वह मामला नहीं है, ऐसे में अदालत रिया की याचिका पर गौर करे। रिया के वकील ने सभी मामले पर रोक लगाने की मांग की।

बिहार पुलिस के एक्शन को रिया के वकील ने गैरवाजिब कहा

रिया के वकील ने कहा कि बिहार पुलिस मुंबई पहुंची और खुद जाकर पूछताछ करने लगी। जबकि यह उनके क्षेत्राधिकार में नहीं आता। मुंबई पुलिस पहले से पूरी कार्रवाई कर रही है। रिया के वकील श्याम दीवान ने कहा बिहार में दर्ज FIR को मुम्बई ट्रांसफर किया जाना चाहिए। जस्टिस ऋषिकेश राय ने कहा कि सुशांत काफी टैलेंटेड और उभरते हुए कलाकार थे और उनकी रहस्यमयी तरीके से मौत हो जाना चौंकाने वाला है। जस्टिस ऋषिकेश राय ने कहा कि यह जांच का विषय है।