बेतिया : भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि उनकी पार्टी सीबीआई के दुरुपयोग सहित कई मामलों पर केंद्र सरकार के खिलाफ है। लेकिन वह ममता बनर्जी के साथ खड़ी नहीं हो सकती। वे यहां मंगलवार को पार्टी द्वारा आयोजित जन अधिकार रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। कहा कि सीबीआई का दुरुपयोग ठीक नहीं है मगर ममता बनर्जी जो कर रही हैं उसे फिर सही नहीं कहा जा सकता है।
लोकसभा चुनाव में बिहार की छह सीटों पर की दावेदारी
दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि उनकी पार्टी अभी महागठबंधन में शामिल नहीं है, मगर सीटों के बंटवारे में उन्हें सम्मानजनक स्थिति दी जाएगी तब वे महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट सहित राज्य की 6 स्थानों पर अपनी दावेदारी पेश की। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी किसान और मजदूरों के हित में लगातार संघर्ष कर रही है इस कारण उनका दावा अधिक बनता है। एक सवाल के उत्तर में उन्होंने कांग्रेस को अनंत सिंह जैसी छवि वाले नेताओं से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जनता यह बखूबी समझती है कौन नेता का क्या चरित्र है। इसलिए कांग्रेस के साथ-साथ सभी पार्टियों को जनता की भावना को देखते हुए भ्रष्ट और आपराधिक छवि के लोगों से दूर रहना चाहिए।
बता दें कि भाकपा माले द्वारा बेतिया जिला मुख्यालय के महाराजा स्टेडियम में जन अधिकार रैली आयोजित की गई हैं, जिसमें मुख्य वक्ता दीपांकर भट्टाचार्य है। भूमि लूट-गन्ना लूट राज के खिलाफ आयोजित इस रैली को दीपंकर के अलावा भाकपा-माले पोलित ब्यूरो के सदस्य सह अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव धीरेन्द्र झा, केन्द्रीय कमेटी सदस्य संतोष सहर व वीरेंद्र गुप्ता आदि संबोधित करेंगे।
राजन दत्त द्विवेदी