Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured झारखण्ड

केंद्र की तर्ज पर विधायक भी अपने वेतन व निधि से करें दान : बाबूलाल मरांडी

झारखंड : प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने बड़ा दिल दिखाते हुए अपने वेतन की पचास फीसदी और दो साल तक की विधायक निधि की राशि कोरोना से जारी जंग से निपटने के लिए देने का एलान कर एक नजीर पेश की है। उनके इस निर्णय की सर्वत्र सराहना हो रही है। उन्होंने अपने इस निर्णय को अपने फेसबुक एकाउंट पर पोस्ट किया है।

उन्होंने यह निर्णय राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सभी राज्यों के राज्यपाल और सांसदों के वेतन की 30 प्रतिशत राशि और दो साल की सांसद निधि कोरोना से जारी जंग में निपटने के लिए देने संबंधी केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसले के आलोक में लिया है। उन्होंने झारखंड सहित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से केंद्र सरकार के फैसले की तर्ज पर इसका अनुपालन करने की सलाह दी है।

अपने फेसबुक एकाउंट पर बाबूलाल मरांडी ने लिखा है कि मैं अपने दो साल के विधायक निधि की राशि और एक साल तक अपने वेतन का 50 प्रतिशत राशि कोरोना से जारी जंग में दे रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि केंद्र सरकार के फैसले की तर्ज पर ही झारखण्ड सहित तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री भी इसका अनुपालन करें। यह कदम राष्ट्रहित और राज्यहित में होगा।