Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

केजरीवाल ने गलत तरीके से बांटे शराब लाइसेंस, LG ने बैठाई CBI जांच

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी नई एक्साइज नीति को लेकर बुरे फंसे हैं। दिल्ली के उपराज्यपाल ने इसकी जांच सीबीआई से करने की सिफारिश की है। केजरीवाल की 2021 में लायी गयी नई आबकारी नीति में नियमों के उल्लंघन की बात सामने आने के बाद LG ने मामला सीबीआई के पास भेजा है। कहा जा रहा कि इसमें दिल्ली के डिप्टी सीएम और केजरीवाल के करीबी मनीष सिसोदिया का नाम सामने आ रहा है।

नई आबकारी नीति में नियमों का उल्लंघन

केजरीवाल सरकार पर आरोप लगा है कि उनकी नई आबकारी नीति में नियमों की अनदेखी कर गलत तरीके से टेंडर जारी किये गए तथा लोगों को लाइसेंस दिये गए। एलजी ने सीबीआई जांच की यह सिफारिश दिल्ली के मुख्य सचिव की इस संबंध में उनके पास आई एक रिपोर्ट के आधार पर की। मुख्य सचिव द्वारा एक रिपोर्ट एलजी के पास भेजी गई जिसमें आबकारी नीति कानून के कई उल्लंघन करने और गलत तरीके से लोगों को लाइसेंस देने की बात कही गई।

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर आंच

आबकारी विभाग के प्रभारी मंत्री मनीष सिसोदिया हैं। उनकी भूमिका भी सीबीआई जांच के दायरे में आयेगी। सीबीआई को भेजे अपने नोट में उपराज्यपाल ने कहा कि मुख्य सचिव की रिपोर्ट में शीर्ष राजनीतिक स्तर पर भ्रष्टाचार के संकेत मिले हैं। इसलिए इसकी निष्पक्ष और गहन जांच जरूरी है।आरोप लगाया जा रहा है कि इस नीति के तहत दिल्ली में शराब माफिया को 155 करोड़ रुपये से अधिक का फायदा पहुंचाया गया।