Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश राजपाट

केजरीवाल के बिहारी वाले बयान पर भाजपा व कांग्रेस का पलटवार

पटना :  दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारी में साड़ी पार्टियां लग गई हैं। इसी क्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिहारियों का मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि बिहार का आदमी 500 रुपये का टिकट लेकर दिल्ली आता है और 5 लाख रुपये का ऑपरेशन फ्री में करवाकर वापस चला जाता है। बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल मंगोल पुरी इलाके में संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल की आधारशिला रखने के लिए पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने बिहारियों के बारे में टिप्पणी की।

मुख्यमंत्री केजरीवाल के इस बयान के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां केजरीवाल पर हमलावर हो गई है। भाजपा, कांग्रेस समेत कई नेताओं ने केजरीवाल को निशाने पर लिया है। भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने केजरीवाल पर ट्विटर के ज़रिये निशाना साधते हुए कहा कि पूर्वांचलियों को गाली देकर राज ठाकरे अपना राजनीति अस्तित्व मिटा चुके हैं, अब पूर्वांचलियों को गाली देकर अगले चुनाव में केजरीवाल अपना राजनीतिक अस्तित्व मिटा लेंगे।पूर्वांचली अपने मेहनत/अपने स्वाभिमान से कभी समझौता नही करते। हमने दशकों से दिल्ली को सींचा है यहाँ हमारा अधिकार हैं।

वहीँ कांग्रेस ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि ” घोर निंदनीय बयान बिहारवासियों को इलाजके लिए बाहरी कहना ना केवल अशोभनीय” है। बल्कि, आप जैसे “समृद्ध”व्यक्ति को जिसका जन्म हरियाणा में हुआ, शिक्षा बंगाल में हुई,काम झारखंड में किया, मुख्यमंत्री दिल्ली के बने,इलाज जिंदल में करवाया गजब है।