केजी रेलखंड पर तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें रद्द

0

नवादा : किउल-गया रेलखंड पर परिचालित तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को 19 जून तक रद कर दिया गया। इस रेलखंड पर परीचालित तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन 23 दिनों तक बंद रहेगा। ट्रेनों के रद रहने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि दानापुर रूट में 28 मई से 19 जून तक रूट रिले इंटरलॉकिग का काम होगा। इंटरलॉकिग कार्य को लेकर दानापुर रूट से होकर परीचालित होने वाले 12 मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट में बदलाव कर दिया गया है। इन ट्रेनों का परिचालन केजी रेलखंड से होगा। रेलवे अधिकारियों की घोषणा के बाद केजी रेलखंड के तीन जोड़ी ट्रेनों को रद कर दिया गया है। आम यात्रियों को इसकी जानकारी नहीं थी। जिसके कारण कई यात्री अपने परिवार के साथ नवादा स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते दिखे।

swatva

उमस भरी गर्मी में यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। वहीं रेलवे परिसर में संचालित दुकानों को रेल पुलिस द्वारा हटा दिया गया है। जिसके कारण यात्री भोजन सामग्री लेने के लिए स्टेशन के इधर-उधर भटकते दिखे। ट्रेन रद होने की सूचना मिलने पर यात्रियों में मायूसी छा गई।

27 से 19 जून तक तीन जोड़ी ट्रेन रद

केजी रेलखंड पर सोमवार से 19 जून तक तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को रद कर दिया गया है। विभागीय अधिकारियों द्वारा ट्रेनों को रद करने की घोषणा की गई है। इस अवधि में 63315 अप व 63316 डाउन मेमू,53627 अप व 53626 डाउन एवं 53629 अप व 53630 डाउन पैसेंजर ट्रेनों को रद किया गया है। दानापुर में होगा रूट रिले इंटरलॉकिग का होगा काम

किउल-मोकामा-पटना-दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रूट के दानापुर रूट रिले इंटरलॉकिग का काम होना है। इसलिए दानापुर से चलने वाली मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों को केजी रेलखंड से होकर चलाया जाएगा। 28 से 19 जून तक प्री-नन इंटरलॉकिग,15 से 17 जून तक नन इंटरलॉकिग और 18 से 19 जून को पोस्ट नन इंटरलॉकिग का काम होगा।

12 मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों का होगा परिचालन

दानापुर रूट में इंटरलॉकिग कार्य के दौरान 12 मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट बदलकर किउल-गया रेलखंड कर दिया गया है। लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन में कोई बाधा न आए इसके लिए केजी रूट पर नियमित चलने पर तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेन को रद कर दिया गया है। इस रूट से दिल्ली-ब्रह्मपुत्र मेल 14056 अप व 14055 डाउन, 15648 दिल्ली-डिब्रूगढ़ मेल, गुवाहाटी-मुंबई एक्सप्रेस 15647 डाउन व 15648 अप, मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस 14003 डाउन व 14004 अप, भागलपुर -अजमेर एक्सप्रेस 13423 डाउन व 13424 अप एवं मालदा टाउन-नई दिल्ली 13429 डाउन व 13430 अप का परिचालन होगा।

केजी रेलखंड के स्टेशनों पर इन ट्रेनों का नहीं होगा ठहराव

इंटरलॉकिग कार्य के दौरान केजी रेलखंड से होकर कई एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन होगा। लेकिन इस रास्ते से होकर गुजरने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव किउल-गया के बीच किसी भी स्टेशन पर नहीं होगा। किउल से खुलने के बाद सीधे गया में रूकेगी। जिसके कारण केजी रेलखंड के यात्रियों को एक्सप्रेस ट्रेन का लाभ नहीं मिल पाएगा।

क्या कहते हैं अधिकारी?

दानापुर रूट में रूट रिले इंटरलॉकिग का कार्य होना है। जो 28 मई से 19 जून तक चलेगा। विभागीय अधिकारियों द्वारा दानापुर रूट में परिचालित 12 एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट में बदलाव किया गया है। इस अवधि में मुंबई व दिल्ली की कई ट्रेनें केजी रेलखंड से होकर गुजरेगी। इंटरलॉकिग कार्य को लेकर केजी रेलखंड पर परिचालित तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को रद कर दिया गया है। कार्य पूरा होने के बाद अधिकारियों के आदेशानुसार पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा, मनोज कुमार, स्टेशन मास्टर,नवादा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here