Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

केदारनाथ में ‘नमो’ शिवाय, ऊर्जा के लिए ‘अवधूत’ बने मोदी

नयी दिल्ली : थका देने वाले चुनावी कैंपेन से छूटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे देव भूमि के सबसे पवित्र स्थल केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा पर निकल पड़े। शनिवार को पीएम मोदी केदारनाथ पहुंचे जहां उन्होंने सबसे पहले बाबा केदारनाथ के मंदिर में पूजा अर्चना की, फिर वे वहीं ऊपर पहाड़ में बनी एक गुफा में उन्होंने घंटों ध्यान—साधना की। इस यात्रा के क्रम में मोदी ने अधिकारियों से केदारनाथ में चल रही विकास योजनाओं पर भी चर्चा की। केदारनाथ के बाद पीएम मोदी 19 मई रविवार को बद्रीनाथ जाएंगे।

तेज हवाओं और बारिश के बीच विशेष परिधानों में हाथ में छड़ी लिए पीएम मोदी किसी संत महात्मा जैसे दिख रहे थे। उन्होंने केदारनाथ मंदिर के भीतर भी काफी देर तक साधना की। इसके बाद पुजारी ने उन्हें रुद्राक्ष की माला पहनाई और माथे पर चंदन लगाया। पूजा अर्चना के बाद प्रधानमंत्री ने स्थानीय अधिकारियों से वहां के कामकाज और चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी ली। इसके बाद प्रधानमंत्री केदारनाथ के ऊपर पहाड़ों में बनी गुफा में ध्यान—साधना करने चले गए। पीएम मोदी ने केदारनाथ मंदिर की परिक्रमा भी की। 2017 में कपाट खुलने के मौके पर पीएम मोदी ने प्रथम भक्त के तौर पर बाबा केदार के दर्शन कर रुद्राभिषेक किया था। उसके बाद से अब तक वे चौथी बार केदारनाथ आए हैं।